1. Home
  2. ख़बरें

CCSU Admission 2022: छात्र ध्यान दें, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में शुरू हो चुकी है प्रवेश प्रक्रिया, जल्द करें आवेदन

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय(CCSU) के विभिन्न कॉलेजों में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सोमवार, 20 जून 2022 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक व योग्य छात्र इसके लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

देवेश शर्मा
ccsu announced admission process for undergraduate students.
ccsu announced admission process for undergraduate students.

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और उससे जुड़े सभी कॉलेजों में ग्रेजुएशन प्रथम वर्ष में ट्रेडिशनल व प्रोफेशनल कोर्स के ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं. ट्रेडिशनल कोर्स में बीए, बीकॉम, बीएससी और बीएससी एजी और वहीं प्रोफेशनल कोर्स में बीबीए, बीसीए, बीजेएमसी सहित विभिन्न कोर्स में पंजीकरण किया जायेगा.

जिन छात्रों का रिजल्ट जारी चुका है, वो छात्र इस प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे, जैसे यूपी बोर्ड के छात्र. जबकि सीबीएसई-आईएससी बोर्ड के छात्र पंजीकरण का एक हिस्सा ही पूरा कर पाएंगे, क्योंकि इन छात्रों का अभी रिजल्ट जारी नहीं हुआ है. रिजल्ट जारी होने के बाद इन छात्रों को अपने अंक अपलोड करते हुए पंजीकरण की  प्रक्रिया पूरी करनी होगी. साथ ही ये रजिस्ट्रेशन सिर्फ मेरठ मंडल के छह जिलों के लिए ही होंगे.

ये भी पढ़ें:Rajasthan Board Result 2022: 12वीं के छात्रों का घोषित हुआ परीक्षा परिणाम, जानें किसने मारी बाजी?

जिस कॉलेज में एडमिशन चाहिए उसे प्राथमिकता दें

विश्वविद्यालय के आदेश अनुसार छात्रों को ग्रेजुएशन में जिस कॉलेज में प्रवेश लेना है, उसे  प्राथमिकता में सबसे ऊपर रखें. पहली मेरिट में कॉलेज का पहला विकल्प मिलने पर मेरिट में दूसरे कॉलेज की दावेदारी खत्म हो जाएगी. हालांकि दूसरा विकल्प मिलने पर छात्र का पहले विकल्प के लिए दावा बरकरार रहेगा. 

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. इसके लिए 115 रुपये फीस भी ऑनलाइन ही जमा करनी होगी. छात्रों को अधिकतम तीन कॉलेज चुनने का विकल्प दिया जायेगा. साथ ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट www.ccsuweb.in  पर जा सकते हैं.

English Summary: ccsu announced admission process for undergraduate students. Published on: 20 June 2022, 04:45 PM IST

Like this article?

Hey! I am देवेश शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News