Common Admission Test: कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर कैट 2022 के लिए आज सुबह 10 बजे आवेदन प्रक्रिया शुरू की है. ऐसे में जो भी उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर आपको क्लिक करना होगा.
कैट 2022 परीक्षा के लिए 14 सितंबर आखिरी तारीख
कैट 2022 परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 सितंबर, 2022 शाम 5 बजे है. ऐसे में जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे 14 सितंबर तक इसे पूरा कर लें.
ये भी पढ़ें: CAT Exam 2022: IIM एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा की तारीख हुई जारी, देखें डिटेल्स
जानें, कैट 2022 के आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया
इसके लिए सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट- iimcat.ac.in पर जाएं.
अब होमपेज पर CAT 2022 registration tab पर क्लिक करें
अब एक नया लॉगिन पेज खुलेगा. इसमें अपना फोन नंबर और ईमेल आईडी सहित पूछे गए सभी जरूरी जानकारियों को भरें.
इसके बाद CAT 2022 आवेदन फॉर्म स्क्रीन पर दिखाई देगा.
अब इस फॉर्म को भरें और जरूरी दस्तावेज को अपलोड करें.
इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और अपना फॉर्म जमा करें.
भविष्य के लिए आप इसका प्रिंट आउट भी निकलवा सकते हैं.
CAT 2022 Registration के लिए जरूरी दस्तावेज
फोन नंबर और ईमेल
10वीं और 12वीं की मार्कशीट सहित शैक्षिक प्रमाण पत्र
स्नातक की मार्कशीट
जन्म की तारीख
पता सत्यापन
जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
ऊपर दिए गए सामान्य आवश्यक दस्तावेज हैं. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
तीन सत्रों में होगा परीक्षा का आयोजन
CAT 2022 के लिए परीक्षा का आयोजन 27 नवंबर को होगा. ये दो-दो घंटे के तीन सेशंस में आयोजित किया जायेगा. इसके लिए उम्मीदवार 27 अक्टूबर से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक करें.
Share your comments