1. Home
  2. ख़बरें

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली में बिहार राज्य के सहायक कृषि अधिकारियों का क्षमता वृद्धि भ्रमण

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (ICAR-IARI) के CATAT केंद्र द्वारा 6 मई 2025 को बिहार सरकार के 98 सहायक निदेशकों के लिए एक दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम में उन्नत कृषि तकनीकों, एकीकृत कृषि प्रणाली और कृषि व्यवसाय संवर्धन पर जानकारी दी गई.

KJ Staff
Agricultural Research Institute
ICAR-IARI द्वारा बिहार के 98 सहायक निदेशकों के लिए उन्नत कृषि तकनीकों पर एक दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित

कृषि प्रौद्योगिकी मूल्यांकन एवं स्थानांतरण केंद्र (CATAT), भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (ICAR-IARI), नई दिल्ली द्वारा 6 मई 2025 को बिहार सरकार के 98 सहायक निदेशकों (सस्य विज्ञान, कीट/रोग प्रबंधन एवं कृषि अभियांत्रिकी) के लिए एक दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को उन्नत कृषि अनुसंधान, एकीकृत कृषि प्रणाली और तकनीकी प्रसार की आधुनिक विधियों से अवगत कराना था.

कार्यक्रम की शुरुआत विभिन्न एकीकृत कृषि प्रणाली (IFS) मॉडलों के भ्रमण से हुई, जिनमें जलाशय आधारित एवं बारानी समन्वित कृषि प्रणाली मॉडल, मशरूम उत्पादन इकाई और संरक्षित खेती (CPCT) शामिल थे. विशेषज्ञों द्वारा इन प्रदर्शनों के माध्यम से टिकाऊ और विविधीकृत कृषि पद्धतियों की जानकारी दी गई. इसके उपरांत प्रतिभागियों ने कृषि अभियांत्रिकी प्रभाग की कार्यशाला का दौरा किया, जहाँ कृषि यंत्रीकरण पर सत्र एवं वैज्ञानिकों के साथ चर्चा की गई.

अपराह्न में संस्थान के जल प्रौद्योगिकी केंद्र सभागार औपचारिक शैक्षणित सत्र आयोजित किया गया, जिसके मुख्य अतिथि भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ. सी.एच. श्रीनिवास राव थे. कार्यक्रम के संयोजक और संयुक्त निदेशक (प्रसार), डॉ. आर. एन. पडारिया द्वारा निदेशक का स्वागत और अभिनंदन किया गया. अपने संबोधन में डॉ. श्रीनिवास राव ने अनुसंधान-आधारित नवाचारों के महत्व को रेखांकित किया जो देश एवं विशेषकर बिहार राज्य में वर्तमान कृषि चुनौतियों का समाधान प्रदान कर सकते हैं.

इसके पश्चात तकनीकी सत्र का आयोजन हुआ, जिसमें डॉ. पी.एस. ब्रह्मानंद (परियोजना निदेशक, जल प्रौद्योगिकी केंद्र), डॉ. एस.एस. राठौर (अध्यक्ष, सस्य विज्ञान संभाग), डॉ. अनिल सिरोही (प्राध्यापक, सूत्रकृमि संभाग), डॉ. एस. सुब्रमणियन (प्राध्यापक, कीटविज्ञान संभाग) एवं डॉ. विष्णु माया (वरिष्ठ वैज्ञानिक, पादप रोगविज्ञान संभाग) द्वारा उन्नत कृषि तकनीकों और स्थानीय अनुप्रयोगों पर व्याख्यान दिए गए.

प्रतिभागियों ने कृषि अभियांत्रिकी प्रभाग की कार्यशाला का दौरा किया
प्रतिभागियों ने कृषि अभियांत्रिकी प्रभाग की कार्यशाला का दौरा किया

कार्यक्रम का समापन बीज उत्पादन इकाई (SPU) के भ्रमण और "पूसा कृषि हाट" के दौरे से हुआ, जहाँ प्रतिभागियों को कृषि व्यवसाय संवर्धन और प्रौद्योगिकी व्यवसायीकरण की पहलुओं से परिचित कराया गया. यह कार्यक्रम बिहार राज्य के कृषि अधिकारियों की क्षमता निर्माण को सशक्त बनाते हुए अनुसंधान और विस्तार के मध्य सेतु के रूप में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.

एकीकृत कृषि प्रणाली और यंत्रीकरण पर ICAR-IARI का बिहार कृषि अधिकारियों के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र
एकीकृत कृषि प्रणाली और यंत्रीकरण पर ICAR-IARI का बिहार कृषि अधिकारियों के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र
English Summary: Capacity building visit of Assistant Agricultural Officers of Bihar State to Indian Agricultural Research Institute New Delhi Published on: 07 May 2025, 10:41 AM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News