अक्सर किसान नए ट्रैक्टर खरीदने के बजाय सेकेंड हैंड ट्रैक्टर को इस्तेमाल करना ज़्यादा पसंद करते हैं. वहीं कुछ किसानों को नए ट्रैक्टर लेने का शौक होता है, इसलिए वो अपने पुराने ट्रैक्टर को बेचने के लिए विकल्प तलाशते रहते हैं.
इसी संदर्भ में कृषि जागरण अपने किसान भाइयों की समस्या का समाधान करने आया है, जहां वह अपने ट्रैक्टर की खरीद-बेच, दोनों ही कर सकते हैं.
स्थिति अच्छी, कीमत सस्ती
इस्तेमाल किए गए ट्रैक्टर के बारे में सबसे पहले एक अहम बात नोटिस करते हैं कि उसके काम करने की स्थिति क्या है? वहीं, दूसरी यह है कि ट्रैक्टर बेचने वाले किसानों को ऐसे विकल्प की तलाश रहती है, जहां वह अच्छी कीमत पर सेकेंड हैंड ट्रैक्टर बेच सकते हैं.
ऐसे में आज हम अपने किसानों को वेरिफाइड वेबसाइट के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जहां वह अपने मन पसंदीदा कीमत पर पुराने ट्रैक्टर की खरीद-बेच कर सकते हैं.
ट्रैक्टर बाय एंड सेल
पुराने ट्रैक्टर उन लोगों के लिए बेस्ट हैं, जिन्हें कम बजट में अपने ट्रैक्टरों को नया स्वरूप देने की इच्छा होती है. ऐसे में आप नीचे दी गई वेबसाइट के माध्यम से पुराने ट्रैक्टर जैसे सेकेंड हैंड छोटे ट्रैक्टर और हैवी ड्यूटी ट्रैक्टर खरीद सकते हैं और बिक्री के लिए इस्तेमाल किए गए ट्रैक्टर भी बेच सकते हैं.
कहां करें सेकेंड हैंड ट्रैक्टर की खरीदे-बेच
ट्रैक्टर ज्ञान: tractorgyan.com
ट्रैक्टर गुरु: tractorguru.in
खेती गाड़ी: khetigaadi.com
इंडिया मार्ट: dir.indiamart.com
ड्रूम: droom.in
आप इन सभी वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करके अपनी आवश्यकता अनुसार इस्तेमाल किए गए ट्रैक्टर्स की खरीद-बेच कर सकते हैं. यह सभी वेबसाइट ट्रैक्टर के मामले में ट्रस्टेड और शीर्ष हैं.
Share your comments