वित्त मंत्री निर्माला सीतारमण ने मोदी कार्यकाल का अपना चौथा और अंतिम पूर्णकालिक बजट पेश किया, जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार था. वित्त मंत्री ने कहा कि यह अमृत काल का बजट है. बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कृषि और गरीब कल्याण से जुड़ी कई घोषणाएं की, जिनमें से एक थी पीएम आवास योजना, सरकार ने इस योजन का व्यय 66 फीसदी से बढ़ाकर 79 हजार रुपए दिया गया.
पीएम आवास योजना को 66% बढ़ाया गया
बजट 2023 पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के परिव्यय को 66% बढ़ाकर 79,000 करोड़ रुपये किया जा रहा है. साथ ही वित्त मंत्री ने कहा कि पूंजी निवेश परिव्यय को 33 फीसदी के साथ बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपए किया जा रहा है, जो कि भारत की जीडीपी का 3.3 फीसदी रहेगा.
क्या है पीएम आवास योजना
प्रधानमंत्री आवास योजना देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2015 में शुरू की गई थी. जिसका उद्देश्य वर्ष 2022 तक देश के हर गरीब को आवास प्रदान करवाना था. हालांकि इसे बाद में बढ़ाकर वर्ष 2024 तक कर दिया गया है. इस योजना के तहत शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र के गरीबों के लिए घर पक्का घर बनवाना है, साथ ही योजना के तहत हर गरीब परिवार को घर बनाने के लिए 2.5 लाख रुपए आवंटित किए जाते हैं. अब वित्त मंत्री की इस घोषणा के बाद साफ है कि पीएम आवास योजना के कार्य में गति आएगी.
गरीबों को मिल रहा है लाभ
पीएम आवास योजना के तहत अब तक कुल 122.69 लाख मकान स्वीकृत, 10 7.55 लाख मकान जमींदोज और 68.02 लाख मकान पूरे किए जा चुके हैं. पक्का घर बनाने के लिए सरकार द्वारा गरीबों को आर्थिक सहायता दी जाती है, जिससे गरीबों को अपना खुद का आवास मिल रहा है.
ये भी पढ़ेंः इस बजट से कृषि क्षेत्र को उम्मीद
पीएम आवास में कैसे करें आवेदन
-
प्रधानमंत्री आवास योजना के जुड़ने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट pmaymis.gov.in पर जाना होगा.
-
फिर आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन वाले विकल्प पर क्लिक कर फॉर्म चुनें.
-
अब आवेदन पत्र में मांगी गई सारी जानकारी भर दें.
-
इसके बाद आपको जरूरी दस्तावेज में आधार कार्ड, पैन कार्ड, स्थाई प्रमाण पत्र, बैंक खाते की डिटेल्स आदि भरनी होंगी.
-
इसके बाद आपका आवेदन पूरा हो जाएगा, जिसकी कॉपी आप भविष्य के लिए रख सकते हैं.
Share your comments