बिहार के 10वीं बोर्ड छात्र-छात्राओं के लिए आज बहुत ही अहम दिन है. आज बिहार विद्यालयी परीक्षा समिति (BSEB) 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है. इससे पहले 21 मार्च को 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित किए गए थे, जिसमें कुल 83.07 फीसदी छात्रों ने 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की थी. अब देखना होगा कि बिहार 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम कैसे आते हैं.
17 लाख बच्चों की किस्मत दांव पर
बता दें कि इस बार बिहार 10वीं बोर्ड की परीक्षा 14 फरवरी से 22 फरवरी के बीच हुई थी, जिसमें कुल 17 लाख बच्चों ने परीक्षा दी थी. आंकड़े देखें तो वर्ष 2022 में बिहार 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 79.88 फीसदी रहा, वहीं वर्ष 2021 में 78.17 फीसदी और 2020 में 80.59 फीसदी रहा. अब देखना होगा कि इस बार का पास प्रतिशत क्या रहेगा.
टॉप करने वाले छात्रों को मिलेगा ईनाम
बिहार विद्यालयी परीक्षा समिति की ओर से घोषणा की गई है कि 10वीं बोर्ड में टॉप 5 स्थान हासिल करने वाले छात्रों को लैपटॉप, कैश प्राइज और ई-बुक रीडर ईनाम के तौर पर दिए जाएंगे.
जिसमें पहला स्थान हासिल करने वाले छात्र को एक लैपटॉप, एक लाख रुपए कैश प्राइज और एक किंडल ई-बुक रीडर दिया जाएगा.
तो वहीं दूसरा और तीसरा स्थान हासिल करने वाले को एक लैपटॉप, 50 हजार रुपए नकद राशि और एक किंडल ई-बुक रीडर ईनाम में मिलेगा.
साथ ही चौथे और पांचवें स्थान पर रहने वाले छात्रों को एक लैपटॉप 15 - 15 हजार रुपए की राशि के साथ सम्मानित किया जाएगा.
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
-
10वीं बोर्ड के परिणाम जानने के लिए सबसे पहले आपको बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
-
इसके बाद 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिंक पर क्लिक करें.
-
अब अपना 10वीं बोर्ड का रोल नं. दर्ज करें.
-
रोल नं. भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
ये भी पढ़ेंः Bihar Board 12th Result 2023: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
-
अब आपकी स्क्रीन में 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम आ जाएगा.
-
जिसे आप भविष्य के लिए सेव/प्रिंट कर सकते हैं.
Share your comments