1. Home
  2. ख़बरें

गन्ना किसानों की आय बढ़ाने के लिए राज्य सरकार की नई योजना, मिलेगी 50% सब्सिडी और फ्री ट्रेनिंग

बिहार सरकार गन्ना किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए ‘मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजना’ चला रही है. इसमें किसानों को आधुनिक यंत्रों पर 50% सब्सिडी, हाइब्रिड व प्रमाणित बीजों पर अनुदान, प्रशिक्षण और प्रोत्साहन राशि दी जा रही है. इस योजना से गन्ना उत्पादन और किसानों की आय दोनों बढ़ेंगे.

KJ Staff
sugarcane farmers subsidy scheme
Sugarcane Farmers Subsidy Scheme

बिहार सरकार अब गन्ना किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में बड़ा कदम उठा रही है. भोजपुर जिले को गन्ना उत्पादन का हब बनाने की योजना पर तेजी से काम हो रहा है. इस योजना से न सिर्फ गन्ने की मिठास लौटेगी, बल्कि किसानों की जेब भी भरेगी. सरकार की योजना के अंतर्गत किसानों को उन्नत बीजों पर सब्सिडी, आधुनिक यंत्रों पर 50% तक की छूट और फ्री ट्रेनिंग दी जाएगी. इससे किसानों को खेती में नई तकनीक अपनाने का मौका मिलेगा.

विभाग ने इसके लिए चार प्रमुख योजनाएं बनाई हैं, जिनका लाभ भोजपुर समेत राज्यभर के किसान उठा सकेंगे. अगर यह योजना सफल होती है, तो हजारों किसानों की आय में बड़ी बढ़ोतरी होगी और राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. खास बात यह है कि किसानों को आधुनिक मशीनों से खेत की जुताई, रोपाई और खरपतवार नियंत्रण जैसे काम आसान और सस्ते में करने का मौका मिलेगा.

किसानों को मिलेगा आधुनिक तकनीक का प्रशिक्षण

गन्ना विभाग किसानों को नई तकनीकों से खेती करना सिखाएगा. इसके लिए 40-40 किसानों के बैच बनाकर उन्हें आधुनिक तरीकों की ट्रेनिंग दी जाएगी. इस ट्रेनिंग के दौरान किसानों को बीज चयन, रोपाई, फसल प्रबंधन और उत्पादन बढ़ाने के टिप्स दिए जाएंगे. वैज्ञानिक और कृषि विशेषज्ञ किसानों को यह भी बताएंगे कि किस तरह उन्नत किस्मों से ज्यादा उत्पादन लिया जा सकता है.

उन्नत बीजों पर सब्सिडी

सरकार ने गन्ने के बीजों पर भारी सब्सिडी देने की योजना बनाई है. आधार बीज उत्पादन योजना के तहत किसानों को 1,000 रुपये प्रति क्विंटल तक का अनुदान दिया जाएगा. वहीं, प्रमाणित बीज खरीद पर सामान्य वर्ग के किसानों को 210 रुपये और अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के किसानों को 240 रुपये प्रति क्विंटल का अनुदान मिलेगा.

बीज उत्पादकों को प्रोत्साहन

गन्ना बीज तैयार करने वाले किसानों को भी सरकार प्रोत्साहित कर रही है. प्रमाणित बीज उत्पादन करने वाले किसानों को 50 रुपये प्रति क्विंटल का प्रोत्साहन अनुदान दिया जाएगा. इससे अधिक किसान बीज उत्पादन के लिए आगे आएंगे और बाजार में अच्छी गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध हो सकेंगे.

आधुनिक यंत्रों पर 50% सब्सिडी

खेती को आसान बनाने के लिए किसानों को आधुनिक यंत्र उपलब्ध कराए जाएंगे. खेत की जुताई, नाली बनाने, बीज कटिंग, शोध और रोपाई जैसे कामों के लिए मशीनें दी जाएंगी. इन यंत्रों पर किसानों को 50% तक का अनुदान मिलेगा. इससे उनकी लागत घटेगी और फसल की गुणवत्ता भी बेहतर होगी.

मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजना

राज्य सरकार ने गन्ना उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए "मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजना" लागू की है. इसके तहत किसानों को गन्ने की 10 उन्नत किस्मों पर सब्सिडी दी जाएगी. इनमें CO-0238, CO-0118, CO-98014, COP-9301, COP-112 जैसी किस्में शामिल हैं. इन किस्मों के बीज पर किसानों को पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर लाभ मिलेगा.

किसानों की आय और भविष्य

इस योजना से किसानों को खेती में कम लागत और ज्यादा उत्पादन का फायदा मिलेगा. बीज और यंत्रों पर सब्सिडी मिलने से उनकी जेब पर बोझ कम होगा. वहीं, ट्रेनिंग से वे वैज्ञानिक तरीकों को अपनाकर ज्यादा उत्पादन ले पाएंगे. इससे न सिर्फ उनकी आय दोगुनी होगी बल्कि राज्य के गन्ना उद्योग को भी नई ताकत मिलेगी.

English Summary: Bihar sugarcane farmers subsidy scheme 50 percent discount modern farming equipment free training certified seeds Published on: 06 September 2025, 02:45 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News