देश के किसानों और ग्रामीण युवाओं की आय बढ़ाने के लिए बिहार सरकार ने मधुमक्खी पालन Beekeeping को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. कम लागत और अधिक मुनाफे वाले इस कृषि व्यवसाय के लिए सरकार 50 प्रतिशत तक अनुदान दे रही है. इस योजना के जरिए किसान शहद उत्पादन से अतिरिक्त आमदनी कमा सकते हैं. आइए जानें कैसे मिलेगा इस सब्सिडी का लाभ.
कितने जिलों में लागू होगी योजना?
मधुमक्खी पालन एवं मधु उत्पादन कार्यक्रम को बिहार के सभी 38 जिलों में लागू किया जाएगा. योजना का मुख्य उद्देश्य मधुमक्खियों द्वारा परागण की प्रक्रिया को बढ़ावा देकर फसलों की पैदावार में वृद्धि करना और शहद उत्पादन को प्रोत्साहित करना है.
हालांकि, इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक का किसी प्राधिकृत संस्थान से मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य होगा.
किन उपकरणों पर मिलेगा अनुदान?
एकीकृत बागवानी विकास मिशन (MIDH) के तहत वित्त वर्ष 2025-26 के लिए मधुमक्खी पालकों को निम्नलिखित घटकों पर सब्सिडी दी जाएगी-
-
मधुमक्खी बक्सा (Bee Box)
-
मधुमक्खी छत्ता (Bee Hive)
-
मधु निष्कासन यंत्र (Honey Extractor Machine)
-
दो फूड ग्रेड कंटेनर
इन सभी उपकरणों पर सरकार किसान और युवाओं को उपकरणों पर 50 प्रतिशत तक अनुदान प्रदान करेंगी.
सब्सिडी की कितनी छूट मिलेगी?
अगर आप भी मधुमक्खी पालन करना सोच रहे हैं, तो इस योजना के तहत लागत पर सीधी सब्सिडी दी जा रही है. मधुमक्खी बक्से की यूनिट कॉस्ट 4,000 रुपये तय है, जिस पर किसानों को 2,000 रुपये का अनुदान मिलेगा.
वहीं, छत्ते की लागत 2,000 रुपये है, इसमें 1,000 रुपये सब्सिडी दी जाएगी और मधु निष्कासन यंत्र व कंटेनरों पर 20,000 रुपये की लागत पर 10,000 रुपये अनुदान मिलेगा.
क्या-क्या मिलेगा मधुमक्खी बक्सों में?
-
ब्रुड चैंबर
-
क्वीन एक्सक्लूडर
-
इनर कवर
-
हनी चैंबर
-
टॉप कवर
-
स्टैंड
-
8 फ्रेम
लाभुकों का चयन कैसे होगा?
इस योजना में जो किसान और युवा इच्छुक है. इस योजना के तहत उनका चयन लॉटरी प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा. साथ ही आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह OTP आधारित होगी. मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP के सत्यापन के बाद ही आवेदन स्वीकार किया जाएगा.
कौन ले सकता है योजना का लाभ?
-
इस योजना का लाभ केवल नए मधुमक्खी पालक ही उठा पाएंगे.
-
साथ ही जिन किसानों ने 3 वर्षों में उद्यान निदेशालय की मधुमक्खी पालन योजना का लाभ लिया है. वे किसान इस योजना के पात्र नहीं होंगे.
-
सरकार इस योजना के तहत एक लाभुक को न्यूनतम 10 और अधिकतम 20 मधुमक्खी बक्से दिए जाएंगे.
आवेदन कैसे करें?
इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रशिक्षित किसान बिहार सरकार की उद्यान निदेशालय की वेबसाइट पर जाकर https://horticulture.bihar.gov.in पर “मधुमक्खी पालन एवं मधु उत्पादन कार्यक्रम” के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
Share your comments