1. Home
  2. ख़बरें

ट्रैक्टर से लेकर छोटे यंत्रों तक पर 80% सब्सिडी, 31 अक्टूबर से पहले करें आवेदन

कृषि यांत्रिकीकरण योजना के तहत किसानों को 91 प्रकार के कृषि यंत्रों पर 40% से 80% तक की सब्सिडी मिल रही है. अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो यह लेख जरूर पढ़ें.

KJ Staff
farm machinery subsidy
किसानों को मिलेगी ट्रैक्टर से लेकर छोटे यंत्रों तक पर 80% सब्सिडी ( Image source - AI generate)

बिहार सरकार की कृषि यांत्रिकीकरण योजना समस्तीपुर जिले के किसानों के लिए एक वरदान साबित हो रही है. इस योजना के माध्यम से किसान अब खेती को आधुनिक तकनीकों के साथ कर सकते हैं. यह योजना किसानों की मेहनत को कम करने और उत्पादन बढ़ाने के उद्देश्य से चलाई जा रही है. बता दें कि अब तक इस योजना के तहत 1123 किसानों के आवेदन स्वीकृत किए जा चुके हैं.

कृषि यांत्रिकीकरण योजना के तहत किसानों को 91 प्रकार के कृषि यंत्रों पर 40% से 80% तक की सब्सिडी मिल रही है. अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो पूरी खबर पढ़ें-

91 तरह के यंत्रों पर 80% तक की सब्सिडी

समस्तीपुर जिले में इस योजना के अंतर्गत खुरपी, कुदाल, हंसिया, वीडर जैसे छोटे यंत्रों से लेकर ट्रैक्टर, पावर टिलर, थ्रेशर, रीपर, सीड ड्रिल, पंपसेट जैसे बड़े यंत्रों तक शामिल किए गए हैं. सरकार द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन से जुड़े यंत्रों पर विशेष रूप से 80% तक का अनुदान देने का प्रावधान किया गया है. इससे किसानों को पराली जलाने जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा और मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार होगा.

योजना की कुल राशि और अंतिम तिथि

अब तक इस योजना में 1799 किसानों ने आवेदन किया है, जिनमें से 1123 किसानों को मंजूरी मिल चुकी है. इस योजना के लिए कुल ₹6 करोड़ 52 लाख 42 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई है.
जिन किसानों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे 31 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं.

गैर-रैयत किसान भी उठा सकते हैं लाभ

इस योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि गैर-रैयत किसान यानी जिनके नाम पर जमीन नहीं है, वे भी इसका लाभ उठा सकते हैं. सरकार द्वारा इन किसानों को मैनुअल यंत्र किट पर 80% की छूट दी जाएगी, जिससे वे भी आधुनिक कृषि उपकरणों का उपयोग कर सकें.

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

  • योजना की पूरी प्रक्रिया अब डिजिटल माध्यम से की जा रही है ताकि पारदर्शिता बनी रहे.

  • किसान OFMS पोर्टल (Online Farm Mechanization System) के माध्यम से आसानी से आवेदन कर सकते हैं.

  • जिन किसानों को ₹20,000 से अधिक कीमत वाले यंत्रों के लिए आवेदन करना है, उन्हें भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र (LPC) या तीन वर्षों की लगान रसीद अपलोड करनी होगी.

  • इस बार किसानों के चयन के लिए ऑनलाइन लॉटरी प्रणाली लागू की गई है.

  • इस प्रक्रिया में अब बिचौलियों की कोई भूमिका नहीं होगी, जिससे भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी और सीधा लाभ किसानों को मिलेगा.

English Summary: Bihar government giving 80 percent subsidy on Tractor and other agricultural equipment till 31 October Published on: 22 October 2025, 06:40 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News