बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने प्राथमिक विद्यालय, माध्यमिक मध्य विद्यालय, उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्कूल शिक्षकों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार आयु सीमा, पाठ्यक्रम, चयन प्रक्रिया और वेतनमान से संबंधित सारी जानकारी हासिल कर नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आइये जानें कितने पदों पर निकली है भर्ती व फॉर्म भरने के लिए किन-किन चींजों का रखना होगा ध्यान.
ये है फॉर्म भरने की लास्ट डेट
बीपीएससी ने कुल 1,70,461 स्कूल शिक्षकों की भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगा है. जिनमें कक्षा 1 से 5 तक के प्राथमिक शिक्षक के लिए 79943 पद, कक्षा 9-10 तक के टीजीटी शिक्षक के लिए 32916 पद और कक्षा 11-12 के पीजीटी शिक्षक के लिए 57602 पद निर्धारित किए गए हैं. इस नौकरी के लिए आवेदन देने की प्रक्रिया 15 जून, 2023 से शुरू होगी. वहीं, फर्म भरने की लास्ट डेट 12 जुलाई है. इच्छुक उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन ही अपना आवेदन जमा कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Skymet Weather दे रहा नौकरी का मौका, इस तरीके से करें अप्लाई
ये होनी चाहिए क्वालिफिकेशन
कक्षा 1 से 5 तक के प्राथमिक शिक्षक पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट के पास 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक व और बीएड की डिग्री या एलेमेंटरी शिक्षा में डिप्लोमा के साथ किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री होना आवश्यक है. इसके अलावा, 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री व 3 साल की बीएड-एमएड डिग्री रखने वाले कैंडिडेट भी इस पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं. वहीं, सीटेट या बिटेट पेपर का एग्जाम देने वाले भी छात्र नौकरी के लिए आवेदन दे सकते हैं. इस पद के लिए उम्र सीमा कम से कम 18 वर्ष रखी गई है.
इतनी है आवेदन की फीस
इसके अलावा, कक्षा 9-10 तक के टीजीटी शिक्षक पद और कक्षा 11-12 के पीजीटी शिक्षक पद को लेकर डिग्री व आयु सीमा के बारे में आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी दी गई है. जिन्हें देखकर संबंधित पद के लिए समय से पहले आवेदन दे सकते हैं. वहीं, सामान्य/ओबीसी/अन्य राज्य के कैंडिडेट के लिए आवेदन की फीस 750 रुपये रखी गई है. वहीं, एससी/एसटी/पीएच और महिला कैंडिडेट को केवल 200 रुपये आवेदन की फीस देनी है. हालांकि, इन पदों पर सैलरी कितनी मिलेगी, इसके बारे में भी अभी तक कुछ नहीं बताया गया है.
Share your comments