BSEB 10th Result: बिहार के 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, जल्द ही बिहार विधालय परीक्षा समिति द्वारा बिहार बोर्ड 10th का रिजल्ट जारी किया जा सकता है. अगर आप भी बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. यह खबर आपके लिए है. बता दें कि बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट को चेक करने के लिए छात्र biharboardonline.bihar.gov.in व secondary.biharboardonline.com पर विजिट कर चेक कर सकते हैं.
अनुमान है कि आज या फिर आने वाले कल किसी भी समय बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट/Bihar Board 10th Result जारी किया जा सकता है. लेकिन बिहार बोर्ड के द्वारा पहले ही सभी सरकारी, गैर सरकारी उच्च माध्यमिक विधालय, इंटर कॉलेजों की सूची ओएफएसएस वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है.
इस दिन आयोजित की गई थी परीक्षा
बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 15 फरवरी, 2024 से शुरू हो गई थी जोकि 23 फरवरी, 2024 तक चली थी. इस दौरान लगभग 16 लाख से भी अधिक छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था. बताया जा रहा है कि अधिकारियों के द्वारा कॉपी चेकिंग व टॉपरों की वेरिफिकेशन का भी काम पूरा हो चुका है. अब बस रिजल्ट घोषित होने का ही इंतजार है.
BSEB 10th result ऐसे करें चेक
-
छात्र रिजल्ट जारी होते ही सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
-
जहां उन्हें होम पेज के Matric Login पर जाएं.
-
इसके बाद आपके समक्ष नया पेज खुलेगा जहां bihar.gov.in की लिंक पर क्लिक करना है.
-
फिर लॉगिन पेज पर दो विकल्प रोल नंबर और रोल कोड दोनों में से किसी एक का चयन करें.
-
जैसे कि आप रोल नंबर का चयन करते हैं, तो आप उसमें अपना रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करें.
-
इसके बाद आपके समक्ष बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आ जाएगा.
ये भी पढ़ें: चौधरी चरण सिंह, एमएस स्वामीनाथन समेत इन विभूतियों को मिला भारत रत्न, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्मानित
बिहार बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट से जुड़ी किसी भी परेशानी का हल तुरंत पाने के लिए विभाग ने छात्रा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. बीएसईबी के संपर्क नंबर- 0612-2230009 छात्र चाहे तो ईमेल आईडी [email protected] से भी संपर्क कर सकते हैं.
Share your comments