Bernard Arnault: दुनिया के बिलिनियर्स के संपत्तियों का आंकड़ा ट्रैक करने वाली संस्था और अमेरिकी बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स ने टॉप-10 अमीरों की लिस्ट जारी की है. जिसमें लग्जरी पर्स बनाने वाली कंपनी लुई वुइटन की मूल कंपनी LVMH के मालिक बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) ने एलन मस्क को पछाड़ कर दुनिया के सबसे अमीर इंसान बन गए हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कौन हैं बर्नार्ड अरनॉल्ट और इनका बिजनेस बैकग्राउंड क्या है?
फ्रांस के कारोबारी बर्नार्ड अरनॉल्ट दुनिया के सबसे अमीर इंसान हो गए हैं. बर्नार्ड अरनॉल्ट विश्व के सबसे बड़ी लग्जरी गुड्स कंपनी LVMH Moet Hennessy के सीईओ हैं. बर्नार्ड अरनॉल्ट और उनके परिवार की LVMH में हिस्सेदारी है. LVMH के 70 से अधिक ब्रांड हैं, जिनमें Louis Vuitton, Moët & Chandon, Hennessy, Christian Dior, Fendi, Sephora, और Veuve Clicquot शामिल हैं. बर्नार्ड अरनॉल्ट की Christian Dior में 96.5 फीसदी हिस्सेदारी है.
साल 1984 में की थी कारोबार की शुरुआत
अरनॉल्ट ने साल 1984 में लग्जरी गुड्स मार्केट में एंट्री ली थी. तब अरनॉल्ट ने एक ग्रुप का अधिग्रहण किया था इस ग्रुप के पास क्रिश्चियन डायर का भी स्वामित्व था. इसके चार साल बाद ही उन्होंने कंपनी के अन्य बिजनेस बेच दिए और एलवीएमएच (LVMH) में कंट्रोलिंग स्टेक खरीदा. अरनॉल्ट के आर्ट कलेक्शन में मॉडर्न और कन्टेंपररी पेंटिंग्स आदि हैं, इनमें पिकासो और वारहोल की पेंटिंग भी है.
टिफिनी एंड कंपनी को भी खरीदा
अरनॉल्ट की कंपनी एलवीएमएच (LVMH) ने पिछले साल जनवरी 2021 में अमेरिकन ज्वेलरी कंपनी टिफनी एंड कंपनी (Tiffany & Co) को भी 15.8 अरब डॉलर में खरीद लिया था. जोकि किसी भी लग्जरी ब्रांड के अधिग्रहण की अब तक की सबसे बड़ी डील थी.
‘द टर्मिनेटर’ नाम से हुए थे मशहूर
साल 1985 में फ्रांस की सरकार से अरनॉल्ट ने एक दिवालिया टेक्सटाइल कंपनी बुसॉक को खरीदा था. जिसके दो साल के अंदर ही इन्होंने नौ हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया. फिर उन्होंने इसके डियोर ब्रांड को छोड़कर ज्यादातर संपत्ति बेच दी. तभी से बर्नार्ड अरनॉल्ट को 'द टर्मिनेटर' कहा जाने लगा.
Share your comments