10वीं बोर्ड परिक्षा के रिजल्ट का छात्रों को बेसब्री से इंतजार है, पश्चिम बंगाल के छात्रों का इंतजार अब खत्म होने वाला है, पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) 3 जून को कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी करेगा. परिक्षा में बैठने वाले विद्यार्थी पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
आपको बता दें कि इस बार बंगाल बोर्ड की परिक्षा 2 साल बाद आयोजित की गई, साल 2020 और 2021 में परिक्षाएं कोरोना के चलते रद्द करनी पड़ी थी. पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परिक्षा 7 मार्च से शुरु हुई थी और 16 मार्च तक चली थी. तो वहीं इस बार कुल 11 लाख से अधिक विद्यार्थीयों ने 10वीं की परिक्षा दी थी. रिजल्ट 3 जून को जारी किया जाएगा.
छात्र-छात्राएं बंगाल बोर्ड की आधिकारिक साइट (wbbse.wb.gov.in) पर जाकर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट सुबह 9 बजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा. अब देखना होगी की आखिर 2 साल बाद हुई बोर्ड की परिक्षा क्या परिणाम देती है.
कैसे करें रिजल्ट चेक
-
रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक साइट wbresults.nic.in और wbbse.wb.gov.in पर जाना होगा.
-
वेबसाइट में जाने के बाद होमपेज पर पश्चिम बंगाल माध्यमिक रिजल्ट 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
-
मांगी गई डिटेल्स जैसे कि अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके लॉग इन कर लें.
यह भी पढ़े: जानिए यूपीएससी टॉपर श्रुति शर्मा की सफलता का राज
-
डिटेल्स भर कर छात्र सबमिट पर क्लिक करें.
-
इसके बाद छात्रों को रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा.
-
रिजल्ट चेक करने के बाद छात्र अपना रिजल्ट भविष्य के लिए प्रिंट करवा लें.
Share your comments