1. Home
  2. ख़बरें

हो जायें सावधान! जलवायु परिवर्तन से फलों पर छा रहा रोग, किसानों को हो रहा लाखों का नुकसान

जलवायु परिवर्तन का असर फसलों के उत्पादन पर बहुत बुरा दिख रहा है. इस परिवर्तन की वजह से किसानों की आय भी काफी प्रभावित होती जा रही है. जलवायु परिवर्तन की वजह से फसलों में कई प्रकार के रोगों का खतरा बढ़ जाता है और फसलें पूर्णरूप से बर्बाद हो जाती है.

स्वाति राव
Agriculture
Agriculture

जलवायु परिवर्तन का असर फसलों के उत्पादन पर बहुत बुरा दिख रहा है. इस परिवर्तन की वजह से किसानों की आय भी काफी प्रभावित होती जा रही है. जलवायु परिवर्तन की वजह से फसलों में कई प्रकार के रोगों का खतरा बढ़ जाता है और फसलें पूर्णरूप से बर्बाद हो जाती है. अगर फलों की बात करें तो जलवायु परिवर्तन (Climate Change ) का प्रभाव फलों पर भी दिखाई देता है.

इन पर भी कई तरह के रोगों का खतरा मंडराने लगता है. ऐसी ही एक खबर महाराष्ट्र के नासिक से है जहाँ अनार के बागों (Pomegranate Orchards ) पर तैल झुलसा रोग (Oil Scorch Disease ) का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. जिस वजह से किसानों को भरी नुकसान हुआ है.

दरअसल, मौसम के बदलाव के कारण नासिक जिले के कसमाडे क्षेत्र में अनार के बाग पर तैल झुलसा (Disease on pomegranate orchard) नामक रोग का स्थायी प्रकोप बढ़ने लगा हैं. नासिक के अनार संघटन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि, यह रोग की वजह से इस साल अनार की फलों के उत्पादन में काफी गिरावट आई है.

रोग पर छिड़काव का कोई प्रभाव नही (There Is No Effect Of Spraying On The Disease)

वहीँ किसानों का कहना है कि बेमौसम बारिश के कारण इस रोग का प्रकोप बढ़ रहा है, यह तेल एक जीवाणु रोग हैं यह रोग पहले अनार के पेड़ को बुरी तरह से प्रभावित करता है और कुछ ही समय में यह रोग पूरे बगीचे में फैल जाता हैं. हमे ऐसी कोई भी दवा नहीं मिली है जो इस रोग के प्रवाह को रोक सके, हालांकि उनके प्रभाव को कम किया जा सकता हैं लेकीन ख़त्म नही किया जा सकता हैं. इस वजह से फसलों को लाखों का नुकसान हो रहा हो है.

इसे पढ़ें - बारिश से आलू की फसल में पछेती झुलसा रोग लगने का बढ़ा खतरा, जानिए उसे कैसे रोकें?

किसान बागों को नष्ट करने पर हुए मज़बूर (Farmers Are Forced To Destroy The Orchards)

बादल छाए रहने और लगातार हो रही बेमौसम बारिश के कारण अनार पर तैल झुलसा का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. हालांकि इसके लिए कई उपाय किए गए हैं, लेकीन रोग नियंत्रण नही हो पाया, जिसके चलते किसान अब बागों को नष्ट करने पर मजबूर हो गए हैं.

English Summary: be careful, this disease is affecting the fruits due to climate change, farmers are being harmed Published on: 20 January 2022, 04:51 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News