उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. जी हां अब जल्द ही यहां के सब्जी किसानों की किस्मत चमकने वाली है. दरअसल अब बलिया की सब्जी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भेजी जा रही है. ऐसे में यहां के किसानों के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती है.
इसी कड़ी में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद की सब्जियों के दोहा, कतर निर्यात के लिए जाने वाले ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही आजीविका से आत्मनिर्भरता की ओर कार्यक्रम के तहत निराश्रित महिलाओं को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाने के लिए औपचारिक तौर पर 10 महिलाओं में टूल किट का वितरण किया.
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि, कृषक संगठनों के माध्यम से यहां अलग-अलग सब्जी का उत्पादन होगा और वह अंतरराष्ट्रीय बाजार में जाएगी. किसान की आमदनी को दोगुना करना है तो खेत से बाजार तक का सफर बेहतर तरीके से करना होगा. सब्जी की प्रोसेसिंग व पैकिंग कर जल मार्ग से भेजे जाने की यहां अपार संभावनाएं हैं. दोनों तरफ गंगा व सरयू जैसी बड़ी नदियां होने के कारण जलमार्ग से कृषि उत्पाद को वैश्विक बाजार तक पहुंचाने में मदद मिलेगी.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि व्यापार और रोजगार को देखा जाए तो हल्दिया वाराणसी वाया बलिया होकर जलमार्ग का उपयोग हो तो हजारों लोगों को यहीं रोजगार मिल जाएगा. लोगों को यहां से अन्य प्रांतों में रोजगार के लिए नहीं जाना पड़ेगा. इसमें कृषि उत्पादन संगठन काफी बेहतर कर सकता है. मुख्यमंत्री ने सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले किसानों संगठनों की सराहना की. मंच से तीन किसानों को भारत सरकार का पंजीयन प्रमाण-पत्र भी प्रदान किया गया. रबीन्द्रनाथ चौबे कृषि मीडिया बलिया उत्तरप्रदेश
Share your comments