1. Home
  2. ख़बरें

AVPL इंटरनेशनल और DeHaat ने की साझेदारी, 27 लाख किसानों को मिलेगा लाभ

देश के किसानों को नई तकनीकी से जोड़ने के लिए लिए AVPL इंटरनेशनल और DeHaat ने साझेदारी की. इस साझेदारी से ड्रोन व एग्री-टेक (कृषि तकनीक) का उपयोग करके फसलों के उत्पादन एवं कृषि सेवाओं को बेहतर बनाया जा सकता है.

लोकेश निरवाल
साझेदारी पर हस्ताक्षर करते हुए AVPL इंटरनेशनल की संस्थापक व निदेशक प्रीत संधू व DeHaat के सह-संस्थापक अमरेंद्र सिंह
साझेदारी पर हस्ताक्षर करते हुए AVPL इंटरनेशनल की संस्थापक व निदेशक प्रीत संधू व DeHaat के सह-संस्थापक अमरेंद्र सिंह

भारत में कृषि क्षेत्र को ड्रोन जैसी नई तकनीकी से जोड़ने के लिए AVPL इंटरनेशनल और DeHaat ने एक महत्त्वपूर्ण साझेदारी की है. इस साझेदारी का मुख्य उदेश्य ड्रोन व एग्री-टेक (कृषि तकनीक) का उपयोग करके फसलों के उत्पादन एवं कृषि सेवाओं को बेहतर बनाना है.

DeHaat के सह-संस्थापक अमरेंद्र सिंह ने कहा, "AVPL इंटरनेशनल के साथ यह साझेदारी हमारे लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है. इसके जरिए हम किसानों को नई तकनीक का लाभ पहुँचाकर उनकी उत्पादकता और कामकाज में सुधार करने में मदद दे सकेंगे. इससे फ़सल की उपज में बढ़ोतरी होगी और लंबे समय तक खेती के तरीके भी टिकाऊ बनेंगे."

आपको बता दें कि DeHaat एक तेजी से बढ़ती एग्री-टेक कंपनी है जोकि किसानों को कृषि सम्बंधित सभी सेवाएँ और समाधान प्रदान करती है. कंपनी 12 राज्यों में 15, 000 से अधिक केंद्रों और 503 फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन (FPOs) के साथ मिलकर लगभग 2.7 मिलियन किसानों को मदद दे रही है. DeHaat अब AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) आधारित तकनीक का उपयोग करके फसलों के बारे में सलाह भी दे रही है.

AVPL इंटरनेशनल की संस्थापक व निदेशक प्रीत संधू ने कहा, "हम DeHaat के साथ मिलकर किसानों को नई तकनीक से सशक्त बनाने के लिए बहुत उत्सुक हैं. इस साझेदारी के तहत हम किसानों को कृषि से जुडी ड्रोन तकनीक से जुडी सेवाएँ उपलब्ध करवाने जा रहें है. AVPL किसानों को वह सभी सुविधाएँ देगी जो उन्हें आज की प्रतिस्पर्धी में सफल होने के लिए चाहिए."

इस साझेदारी के तहत, AVPL इंटरनेशनल एक प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट बनाएगा जो 1, 40, 000 लोगों को ट्रेनिंग देगा. ये लोग नए-नए कृषि तकनीकों और ड्रोन के इस्तेमाल के लिए प्रशिक्षित किए जाएंगे. इसके साथ ही, AVPL इंटरनेशनल की कंपनी Farmer City International Pvt Ltd (FC) भी इस साझेदारी का हिस्सा है. FC का लक्ष्य किसानों को नई तकनीक से सशक्त करना है और इसके लिए ये कंपनी फिजिकल स्टोर्स और डिजिटल प्लेटफॉर्म दोनों का उपयोग करेगी.

इस पहल के तहत, AVPL इंटरनेशनल की ड्रोन तकनीक को DeHaat के नेटवर्क के साथ जोड़ा जाएगा, ताकि किसानों को बेहतर सेवाएँ मिल सकें. इसके साथ ही, AVPL इंटरनेशनल द्वारा ड्रोनप्रेन्योर (ड्रोन चलाने वाले उद्यमी) भी तैयार किये जायेंगे, जोकि DeHaat के स्टोर्स पर काम करेंगे और किसानों को ड्रोन सेवाएँ प्रदान करेंगे.

इस साझेदारी के तहत, कृषि मंडियों में भी नए स्टोर्स खोले जाएंगे और AVPL इंटरनेशनल 70 स्थानों पर ड्रोन सेवाएँ उपलब्ध कराएगा. इस साझेदारी को पहले महत्त्वपूर्ण कृषि क्षेत्रों में शुरू किया जाएगा और फिर पूरे देश में विस्तार किया जाएगा.

English Summary: AVPL International and DeHaat partnered 27 lakh farmers will benefit Published on: 30 August 2024, 01:01 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News