उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 19 सितंबर से शुरू होने वाला है. मीडिया रिपोट्स की मानें तो सरकार के सूत्रों के मुताबिक, कैबिनेट ने माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक, 2022 के मसौदे को मंजूरी दे दी है, जिसे उत्तर प्रदेश सरकार राज्य विधानसभा के आगामी सत्र में पेश कर सकती है.
इस दौरान सदन के अंदर योगी सरकार पार्ट-2 के 100 दिनों के उपलब्धियों का बखान भी कर सकती है. साथ ही इस दौरान विपक्ष भी जोरदार तैयारी के साथ सदन में उतरने के लिए तैयार बैठा है. कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में सूखे की स्थिति को लेकर भी कार्यवाही के दौरान हंगामा होने की संभावना है. मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, सरकार से जुड़े सूत्रों का कहना है कि संक्षिप्त मानसून सत्र के दौरान सरकार चालू वित्त वर्ष 2022-23 के लिए पहला पूरक अनुदान पेश कर सकती है.
ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के किसान जैपाल से जानिए केंचुआ खाद बनाने की सही विधि
राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले 100 दिन पूरे होने पर उपलब्धियों को सूचीबद्ध करते हुए 4 जुलाई को दावा किया था कि सभी विभागों ने इस अवधि के लिए निर्धारित लक्ष्यों को हासिल कर लिया है. इसके अलावा प्रदेश के 75 में से लगभग 50 जिले बारिश की कमी का सामना कर रहे हैं और मानसून सत्र सदस्यों को ऐसे अधिकांश जिलों की स्थितियों पर चर्चा करने का अवसर प्रदान करेगा.
दूसरी ओर विपक्ष चाहता है कि सरकार केवल मानसून सत्र की औपचारिकता पूरी करने के बजाय दोनों सदनों के लिए उचित संख्या में बैठक करे.
Share your comments