Amul Milk Price Hike: आम आदमी को जहां 2023 बजट पेश होने के बाद राहत मिलने के आसार थे, तो वहीं अब अमूल ने दूध की कीमतों में इजाफा करके आम आदमी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. बता दें कि अमूल ने अमूल पाउच दूध (सभी वेरिएंट) की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. हर बार की तरह अब बाकि कंपनियां भी दूध की कीमतों में इजाफा कर सकती हैं. बीते वर्ष 2022 में अमूल के साथ मदर डेयरी ने भी दूध की कीमतों में कई बार इजाफा किया था. अब देखना होगा की क्या बाकि कंपनियां भी कीमतों में इजाफा करती हैं या नहीं.
अमूल दूध की नई कीमत
अमूल की तरफ से जारी की गई नई लिस्ट के मुताबिक अमूल ताजा 500 एमएल की कीमत 27 रुपए कर दी गई है. तो वहीं अमूल ताजा 1 लीटर की कीमत 54 रुपए और ऐसे ही अमूल ताजा 2 लीटर और अमूल ताजा 6 लीटर की कीमत क्रमश: 108 रुपये और 324 रुपये कर दी गई है. इसके अलावा अमूल गोल्ड 500 एमएल, अमूल गोल्ड 1 लीटर की कीमतें क्रमश: 33 रुपये और 66 रुपये कर दी गई हैं. साथ ही अमूल 1 लीटर गाय का दूध और 1 लीटर भैंस के दूध की कीमत क्रमश: 56 रुपये और 70 रुपये हो गई है.
अमूल दूध की कीमतों की नई सूची
प्रोडक्ट |
कीमत (रुपए) |
अमूल ताजा 500 एमएल |
27 |
अमूल ताजा 1लीटर |
54 |
अमूल ताजा 2 लीटर |
108 |
अमूल ताजा 6 लीटर |
324 |
अमूल ताजा 180एमएल |
10 |
अमूल गोल्ड 500 एमएल |
33 |
अमूल गोल्ड 1लीटर |
66 |
ये भी पढ़ेंः दूध की कीमत में फिर से हुई बढ़ोतरी, अब नए रेट पर मिलेगा अमूल दूध
अमूल गोल्ड 6 लीटर |
396 |
अमूल काऊ मिल्क 500एमएल |
28 |
अमूल काऊ मिल्क 1 लीटर |
56 |
अमूल ए2 बफेलो मिल्क 500एमएल |
35 |
अमूल ए2 बफेलो मिल्क 1लीटर |
70 |
अमूल ए2 बफेलो मिल्क 6 लीटर |
420 |
Share your comments