1. Home
  2. ख़बरें

Amul Milk Price Hike: बजट के बाद आम आदमी को लगा जोरदार झटका, अमूल ने 3 रुपए प्रति लीटर बढ़ाएं दूध के दाम

Milk Price Hike: फरवरी माह की शुरूआत में ही अमूल ने अपने ग्राहकों को जोरदार झटका दिया है. शुक्रवार को दूध की कीमतों में 3 रुपए तक का इजाफा किया गया....

निशा थापा

Amul Milk Price Hike: आम आदमी को जहां 2023 बजट पेश होने के बाद राहत मिलने के आसार थे, तो वहीं अब अमूल ने दूध की कीमतों में इजाफा करके आम आदमी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है.  बता दें कि अमूल ने अमूल पाउच दूध (सभी वेरिएंट) की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. हर बार की तरह अब बाकि कंपनियां भी दूध की कीमतों में इजाफा कर सकती हैं. बीते वर्ष 2022 में अमूल के साथ मदर डेयरी ने भी दूध की कीमतों में कई बार इजाफा किया था. अब देखना होगा की क्या बाकि कंपनियां भी कीमतों में इजाफा करती हैं या नहीं.

अमूल दूध की नई कीमत

अमूल की तरफ से जारी की गई नई लिस्ट के मुताबिक अमूल ताजा 500 एमएल की कीमत 27 रुपए कर दी गई है. तो वहीं अमूल ताजा 1 लीटर की कीमत 54 रुपए और ऐसे ही अमूल ताजा 2 लीटर और अमूल ताजा 6 लीटर की कीमत क्रमश: 108 रुपये और 324 रुपये कर दी गई है. इसके अलावा अमूल गोल्ड 500 एमएल, अमूल गोल्ड 1 लीटर की कीमतें क्रमश:  33 रुपये और 66 रुपये कर दी गई हैं. साथ ही अमूल 1 लीटर गाय का दूध और 1 लीटर भैंस के दूध की कीमत क्रमश: 56 रुपये और 70 रुपये हो गई है.

अमूल दूध की कीमतों की नई सूची

प्रोडक्ट

कीमत (रुपए)

अमूल ताजा 500 एमएल

27

अमूल ताजा 1लीटर

54

अमूल ताजा 2 लीटर

108

अमूल ताजा 6 लीटर

324

अमूल ताजा 180एमएल

10

अमूल गोल्ड 500 एमएल

33

अमूल गोल्ड 1लीटर

66

ये भी पढ़ेंः दूध की कीमत में फिर से हुई बढ़ोतरी, अब नए रेट पर मिलेगा अमूल दूध

अमूल गोल्ड 6 लीटर

396

अमूल काऊ मिल्क 500एमएल

28

अमूल काऊ मिल्क 1 लीटर

56

अमूल ए2 बफेलो मिल्क 500एमएल

35

अमूल ए2 बफेलो मिल्क 1लीटर

70

अमूल ए2 बफेलो मिल्क 6 लीटर

420

English Summary: Amul increased the price of milk by Rs 3 per liter Published on: 03 February 2023, 11:16 AM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News