केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेन्द्र सिंह तोमर को कथित तौर पर कई करोड़ रुपये के बारे में "मिडिल मैन या बिचौलिए" से बात करते हुए दिखाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सोमवार को मध्य प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने हो गए. जहां एक ओर कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया कि वीडियो में तोमर के बेटे देवेन्द्र सिंह तोमर को "रिश्वत के पैसे" पर चर्चा करते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने चुनाव आयोग से कार्रवाई के अलावा, ईडी जांच की मांग की. वहीं दूसरी ओर वीडियो को फेक और मनगढ़ंत बताते हुए, देवेंद्र ने सिविल लाइंस पुलिस में एक प्राथमिकी दर्ज कराने के साथ ही वीडियो को सोशल मीडिया से हटाने की मांग की.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सिटी एसपी राकेश गुप्ता ने कहा, "अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 469 (प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जालसाजी) के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है." मालूम हो कि केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए दिमनी (मुरैना) सीट से भाजपा के उम्मीदवार हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी यह मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि इस वायरल वीडियो की सच्चाई की पुष्टि नहीं करते. यह जांच एजेंसियों का काम है. विडंबना है कि भाजपा ने एक गाना रिलीज किया है. वॉशिंग पाउडर निरमा की तरह किया है. वहीं, वॉशिंग पाउडर है कि नरेंद्र सिंह तोमर, शिवराज सिंह चौहान, हेमंता विश्वा सरमा, नारायण राणे, शुभेंदु अधिकारी, येदियुरप्पा, रेड्डी ब्रदर्स.. एक लंबी फेहरिस्त है. यह सब लोग वॉशिंग पाउडर से नहाते हैं. अपने दाग धब्बे धोते हैं. भाजपा का दामन थाम लेते हैं. भाजपा में होने की वजह से उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती. 50 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार की सच्चाई इस वीडियो से सामने आ गई है.
वायरल वीडियो में क्या है?
वायरल वीडियो 6 मिनट 29 सेकेंड का है. पहले वाले हिस्से में वीडियो काल पर देवेंद्र तोमर के चेहरे के साथ एक-दो बार सामने वाले का चेहरा भी दिखाई दे रहा है. दूसरे हिस्से में वाट्सएप वाइस कालिंग के दौरान बातचीत की मोबाइल स्क्रीन की रिकार्डिंग की गई है. खास बात यह है कि देवेंद्र प्रताप सिंह से बातचीत करने वाले व्यक्ति ने ही दूसरे मोबाइल से इसे रिकार्ड किया है.
ये भी पढ़ें: ‘भारत आटा’ मोदी सरकार का महंगाई पर जोरदार तमाचा!
वीडियो काल करने वाला व्यक्ति आरबीआई के सेवानिवृत्त कमिश्नर के जरिए किसी पार्टी के 100 करोड़ रुपये देने को तैयार हो जाने की बात कह रहा है, जिससे सौदा तय करना है. किसी हरप्रीत गिल और डीएचएल नाम की फर्म के संचालक से पैसे लेनदेन का जिक्र किया जा रहा है.
Share your comments