बीते कुछ दिनों से पहाड़ी इलाकों जैसे कि उत्तराखंड के कई इलाकों में एवलांच की संभावना लगातार बढ़ रही है. उत्तराखंड के मौसम विभाग ने बताया है कि अगले आने वाले 24 घंटे में उत्तराखंड के कई इलाकों में खतरे के बादल मंडराने की संभावना है.
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड के फेमस इलाके जैसे चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जैसे बड़े इलाकों में एवलांच आने की आशंका अधिक है. रिपोर्ट को देखते हुऐ भारत के आपदा प्रबंधन विभाग ने संबंधित जिला प्रशासन को अलर्ट रहने को निर्देश जारी कर दिया है. हालांकि उत्तराखंड के चमोली जिले में कुछ दिन पहले ही ग्लेशियर गिरने की तस्वीरें सामने आई थीं जिसके कारण चमोली के आस पास के इलाके मलारी क्षेत्र में बहुत अधिक हड़कंप मच गया था, इस के कारण आपदा प्रबंधन विभाग ने एवलांच को लेकर अलर्ट करने का नोटिस जारी कर दिया है.
उत्तराखंड के मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार नोटिस में साफ साफ लिखा है कि 3000 मीटर से ऊंचे स्थानों पर एवलांच के खतरे की आशंका अधिक बताई जा रही है. लेकिन यह अलर्ट नोटिस अगले 24 घंटो के लिए जारी किया गया है.
मौसम विभाग का कहना है कि कुछ टाइम तक लोग उत्तराखंड में घूमने फिरने न आएं और यहां के निवासी अपने घरों में रहे.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से 10 लोगों की मौत, यूपी-बिहार में छाया रहेगा कोहरा
दरअसल उत्तराखंड के मौसम विभाग ने कहा है कि किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक खबरों पर भरोसा ना करें और ना ही फर्जी खबरें फैलाएं.
Share your comments