अजय माकन ने दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है. लोकसभा चुनाव से कुछ महीनों पहले ही अजय माकन का यह इस्तीफा किस ओर संकेत कर रहा है ? हालांकि अजय माकन ने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए अपना इस्तीफा दिया है और उनका यह इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया गया है.
माकन ने ट्विटर पर कहा कि, “मैं दिल्ली कांग्रेस कार्यकर्ताओं, कांग्रेस को कवरेज देने वाले मीडिया को और हमारे नेताओं का धन्यवाद व्यक्त करना चाहता हूँ. 2015 में विधानसभा चुनाव के बाद जब से मैंने अध्यक्ष का कार्यभार संभाला है, मुझे बहुत प्यार और समर्थन मिला. ऐसे में यह फैसला लेना आसान नहीं था".
पिछले साल भी अजय माकन ने नगर निगम में पार्टी की हार के बाद अपना इस्तीफा पेश किया था. हालांकि, पार्टी ने उनके इस्तीफे को स्वीकार करने से इनकार कर दिया था.
इसके बाद भी अजय माकन ने सितंबर के महीने में फिर से अपनी इच्छा व्यक्त की थी कि वह स्वास्थ्य कारणों से अपना कार्यभार छोड़ना चाहते हैं. वह पीठ के दर्द से बहुत परेशान थे. जिस कारण उनको इलाज के लिए सिंगापुर भी जाना पड़ रहा था. हालांकि दिल्ली कांग्रेस प्रभारी पी.सी. चाको ने माकन के इस्तीफे की खबरों का खंडन करते हुए द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि “अजय माकन ने पद नहीं छोड़ा है. उन्होंने मुझे और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भी सूचित किया है कि उन्हें स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हैं और वह अपनी स्वास्थ्य जांच के बाद वापस आ जायेंगे.
Share your comments