खाद्य पदार्थों के मामले में भारत अपनी एक अलग पहचान रखता है. देश में बहुत सी कितनी छोटी और बड़ी कंपनियां खाद्य पदार्थों की आपूर्ति कर रही. इन कंपनियों को बढ़ावा देने और खाद्य पदार्थो को आम जनता तक पहुँचाने के लिए हर साल दिल्ली के प्रगति मैदान में ‘आहार’ का आयोजन किया जाता है.इस बार भी इस अंतराष्ट्रीय प्रदर्शनी का आयोजन शुरू हो चुका है. यह प्रदर्शनी 13 मार्च से 17 मार्च तक चलेगा . इस बार इस प्रदर्शनी की ख़ास बात यह कि इसमें खाद्य पदार्थों के साथ-साथ हॉस्पिटैलिटी प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जा रहा है. इस बार इस प्रदर्शनी मे 300 से अधिक कंपनिया अपनी प्रतिभागिता कर रही हैं. हर बार इस प्रदर्शनी में हजारों की तादाद में लोग आते है. यदि आप भी इस प्रदर्शनी का हिस्सा बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको फ्री में पंजीकरण कराना होगा. यह आप प्रदर्शनी में जाकर भी करा सकते हैं या फिर भीड़ से बचने के लिए ऑनलाइन भी करा सकते हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहाँ क्लिक करें .. http://www.quikpass.in/aahar-registration
Share your comments