अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धी पा चुके कृषि विशेषज्ञ देवेंद्र शर्मा ने बीते गुरूवार को राजधानी शिमला में प्रेसवार्ता को संबोधित किया. प्रेसवार्ता के दौरान देवेंद्र शर्मा ने देश में किसानों और बागवानों की समस्याओं पर चिंता जताई. देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि देश में खेती भयंकर संकट से जूझ रही है और सरकारों की गलत नीतियों के चलते हर साल किसानों की आत्महत्या का सिलसिला बढ़ता जा रहा है!
उन्होंने कहा कि बीते 21 सालों के दौरान देश में हर 41 मिनट बाद एक किसान आत्महत्या कर रहा है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि किसानों की आय में वृद्धि के लिए सबसे पहले एक मूल्य निर्धारण आयोग का गठन किया जाए और यह आयोग न्यूनतम समर्थन मूल्य को तय करे!
देवेंद्र शर्मा ने कहा है कि मध्य प्रदेश सरकार की तर्ज पर हिमाचल में भी भावान्तर स्कीम को लागू करने की मांग की. उन्होंने कहा कि किसानों के मिलने वाले भाव और मार्किट में मिलने वाले भाव के बीच का जो अंतर है उसकी भरपाई सरकार करे ताकि किसानों को सही दाम मिल सकें!
साभार
न्यूज़ 18 हिंदी
Share your comments