Kisan Exhibition 2023: भारत की सबसे बड़ी कृषि प्रदर्शनी "किसान" का आगाज हो चुका है. पांच दिवसीय इस प्रदर्शनी का आयोजन 13 से 17 दिसंबर 2023 तक महाराष्ट्र के पुणे में किया जा रहा है. जहां, अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर, मोशी में ये प्रदर्शनी लगाई गई है. 15 एकड़ में लगी ये प्रदर्शनी हर साल पुणे महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (PMRDA) द्वारा आयोजित की जाती है.
इस प्रदर्शनी में कृषि में नवीनतम उत्पादों और नवीन अवधारणाओं को प्रदर्शित किया गया है. किसान प्रदर्शनी का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक है. इस दौरान देशभर के किसान व एग्री स्टार्टअप इसमें शामिल हो सकते हैं. अनुमान है कि इन 5 दिनों में देश से 1.5 लाख से अधिक किसान इस प्रदर्शनी में शामिल होंगे. इसी क्रम में किसान मेले के पहले और दूसरे दिन भारी संख्या में किसान व कृषि-स्टार्टअप प्रदर्शनी में शामिल हुए.
इस प्रदर्शनी का मुख्य लक्ष्य किसानों को नई कृषि अवधारणाओं और तकनीकों से परिचित कराना है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि KISAN को कृषि मंत्रालय से भी समर्थन मिला है. इस किसान प्रदर्शनी में कई प्रमुख कृषि संस्थान और संघ भी भाग ले रहे हैं. इसके अलावा, कृषि जागरण की टीम भी पल-पल की अपडेट देश के किसानों तक पहुंचाने के लिए इस प्रदर्शनी में पहुंची हुई है.
KISAN प्रदर्शनी में संरक्षित खेती, पानी, कृषि इनपुट, उपकरण और औजार, बीज और रोपण सामग्री पर ध्यान केंद्रित करने वाले विशेष स्टॉल लगाए गए हैं, जो किसानों को उनकी रुचि की चीजों का पता लगाने में मदद कर रहे हैं. इसके अलावा ओपन एरिना में बड़ी कृषि मशीनरी और उपकरणों को प्रदर्शित किया गया है. इस प्रदर्शनी में किसान विशेष रूप से भारतीय कृषि-जलवायु परिस्थितियों के लिए विकसित कई नवीन कृषि तकनीकों के साथ संरक्षित खेती, पानी, कृषि-इनपुट, उपकरण और औजार, बीज और रोपण सामग्री पर ध्यान केंद्रित करने वाले विशेष उपकरणों को भी देख पाएंगे.
Share your comments