1. Home
  2. ख़बरें

Animal Insurance: देशभर में 21 लाख से अधिक पशुओं का हुआ बीमा, जानें क्या है सरकार की नई योजना!

Govt Animal Insurance Scheme: वित्तीय वर्ष 2024-25 में 21 लाख से अधिक पशुओं का बीमा किया गया. केंद्र सरकार ने प्रीमियम दर घटाकर 15% कर दी और बीमा प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल विकसित किया. अधिक जानें!

लोकेश निरवाल
#Insurance For Farmers
2024-25 में 21 लाख से अधिक पशुओं का बीमा (Image Source: Freepik)

Livestock Insurance: वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान देशभर में कुल 21 लाख से अधिक पशुओं का बीमा किया गया है. केंद्र सरकार द्वारा संचालित पशुधन बीमा योजना के तहत यह कवरेज प्रदान किया गया है. इस संबंध में लोकसभा में जानकारी देते हुए मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने बताया कि सरकार पशुपालकों को बीमा के प्रति जागरूक कर रही है, ताकि अधिक से अधिक पशुधन को सुरक्षा प्रदान की जा सके.

आइए भारत सरकार की इस योजना के बार में यहां विस्तार से जानते हैं कि पशुपालकों कैसे इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

देशभर में बढ़ रहा पशुधन बीमा का दायरा

मंत्री ने बताया कि 19वीं पशुधन संगणना के अनुसार, देश में 10.08 करोड़ परिवार ऐसे हैं जिनके पास पशुधन या पोल्ट्री है. पशुपालकों की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना के तहत पशुधन बीमा कार्यकलाप को मांग के आधार पर संचालित किया जा रहा है. केंद्र सरकार राज्यों को पशुधन बीमा योजना के प्रस्ताव भेजने के लिए प्रोत्साहित कर रही है ताकि अधिक से अधिक पशुधन को इसमें सम्मिलित किया जा सके.

बीमा प्रीमियम दरों में हुई कटौती

सरकार ने पशुपालकों को राहत देते हुए बीमा प्रीमियम दरों को कम कर दिया है. अब सभी श्रेणियों और क्षेत्रों के लिए लाभार्थी प्रीमियम का हिस्सा घटाकर मात्र 15 प्रतिशत कर दिया गया है, जो पहले 20-50 प्रतिशत तक था. यानी अब पशुपालकों को सिर्फ 15 प्रतिशत राशि देनी होगी, जबकि शेष प्रीमियम केंद्र और राज्य सरकारें वहन करेंगी.

राज्यों के लिए अनुदान की नई व्यवस्था

केंद्र सरकार ने पर्वतीय और उत्तर-पूर्वी राज्यों के लिए विशेष प्रावधान किए हैं, जिसके तहत:

  • 90 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार वहन करेगी और 10 प्रतिशत राज्य सरकार देगी.
  • अन्य सामान्य राज्यों में केंद्र सरकार 60 प्रतिशत और राज्य सरकार 40 प्रतिशत राशि देगी.
  • संघ राज्य क्षेत्रों के लिए 100 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार वहन करेगी.

पशुपालन और डेयरी विभाग पशुपालकों को बीमा के लिए प्रेरित करने हेतु व्यापक जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है. इन कार्यक्रमों में संगोष्ठी, शिविर, प्रचार अभियान, वीडियो कॉन्फ्रेंस और अन्य माध्यमों का उपयोग किया जा रहा है. इसके अलावा, राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना के तहत प्रचार और जागरूकता अभियान के लिए राज्यों को 100 प्रतिशत केंद्रीय सहायता दी जाती है.

बीमा प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल

पशुपालन विभाग पशुधन बीमा कार्यक्रम को पारदर्शी और कुशल बनाने के लिए एक समर्पित ऑनलाइन पोर्टल विकसित कर रहा है. इस पोर्टल के माध्यम से पशुपालक अपने पशुओं का बीमा आसानी से करवा सकेंगे और दावा प्रक्रिया भी सरल होगी.

राज्यों को बीमा कवरेज बढ़ाने के निर्देश

केंद्र सरकार ने राज्यों को निर्देश दिया है कि वे क्षेत्रीय समीक्षा बैठकों में बीमा कवरेज को बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाएं. राज्यों को पशुपालकों के बीच अधिक से अधिक जागरूकता फैलाने के लिए कहा गया है, ताकि इस योजना का लाभ जमीनी स्तर तक पहुंचे.

सरकार की पहल से पशुपालकों को मिलेगा लाभ

पशुधन बीमा योजना से देश के लाखों पशुपालकों को आर्थिक सुरक्षा मिलेगी. किसी भी आपदा या दुर्घटना की स्थिति में उन्हें वित्तीय सहायता मिलेगी, जिससे उनका नुकसान कम होगा. केंद्र सरकार की यह पहल पशुपालन को प्रोत्साहित करने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

English Summary: affordable livestock insurance pashudhan-bima yojana update news Published on: 27 March 2025, 03:35 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News