देश की अग्रणी ट्रैक्टर और कृषि उपकरण निर्माता कंपनी एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट लिमिटेड (ACE ट्रैक्टर्स) और प्रथमा यू पी ग्रामीण बैंक ने एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए. इस समझौते के तहत, प्रथमा यू पी ग्रामीण बैंक ACE Tractors की खरीद के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी. यह पहल उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रो में कृषि क्षेत्र को मजबूत करने और किसानों की उत्पादकता बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है.
साझेदारी से किसानों को मिलेगा फायदा
इस अवसर पर, ACE Tractors के मुख्य महाप्रबंधक रविंदर सिंह खनेजा ने कहा, "हम प्रथमा यू पी ग्रामीण बैंक के साथ इस साझेदारी को लेकर बहुत उत्साहित है. हमारा उद्देश्य है कि हम किसानों को अत्याधुनिक ट्रैक्टर और कृषि उपकरण उपलब्ध कराएं और उनकी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में मदद करें. ACE के सभी ट्रैक्टरों का निर्माण तीन प्रमुख नीतियों को ध्यान में रख कर किया जाता है. जिनमें डीजल की खपत में बचत, अधिकतम टॉर्क और लागत प्रभावी रख रखाव शामिल है.
उन्होंने कहा कि, इन तीन प्रमुख नीतियों से किसानों की खेती में आने वाली लागत कम होती है औप मुनाफा ज्यादा होने लगता है. यह समझौता ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है."
किसानों को मिलेगा वित्तीय समर्थन
इस अवसर पर प्रथमा यू पी ग्रामीण बैंक के प्रबंध निदेशक ने कहा, "यह सहयोग हमारे ग्राहकों को किफायती दरों पर वित्तीय सहायता प्रदान करने में मदद करेगा. हम ACE Tractors के साथ मिलकर किसानों और ग्रामीण समुदाय को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं." यह साझेदारी भारतीय कृषि और ग्रामीण विकास को एक नई दिशा देने की ओर अग्रसर है.
एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट के बारें में
ACE - एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट लिमिटेड भारत की अग्रणी निर्माण उपकरण, ट्रैक्टर और कृषि मशीनरी निर्माता कंपनी है. ACE 2WD और 4WD विकल्पों में 15-90 HP तक के ट्रैक्टर पेश करता है. अपनी मजबूत बनावट, ईंधन-कुशल तकनीक और लागत प्रभावी रख रखाव के साथ एसीई ट्रैक्टर किसान समुदाय में बहुत लोकप्रिय, व्यापक रूप से स्वीकृत और प्रशंसित है.
प्रथमा यू पी ग्रामीण बैंक के बारे में:
भारत के अग्रणी वाणिज्यिक बैंकों में से एक पंजाब नेशनल बैंक द्वारा प्रायोजित प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक पूरे उत्तर प्रदेश में कार्यरत 2 आरआरबी (सर्व यूपी ग्रामीण बैंक मेरठ, प्रथमा ग्रामीण बैंक मोरादाबाद) के एकीकरण के माध्यम से अस्तित्व में आया. बैंक का प्रधान कार्यालय मुरादाबाद में है. बैंक का परिचालन क्षेत्र उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में 975 शाखाओं के साथ फैला हुआ है. बुलन्दशहर, गाजियाबाद, मेरठ, गौतम बुद्ध नगर, हापुड़, बागपत, शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनोर, हरिद्वार, गोण्डा, बलरामपुर, संभल, बदायूं, झांसी, ललितपुर, मोरादाबाद, रामपुर, अमरोहा.
Share your comments