AAI Junior Executive Recruitment: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने 596 पदों पर भर्ती निकाली हैं. जिसकी आवेदन प्रकिया 22 दिसंबर से शुरू हो चुकी है. भर्ती से जुड़ी पूरी प्रक्रिया जानने के लिए पढ़े पूरी खबर...
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने जूनियर एक्जीक्यूटिव के 596 पदों पर भर्ती निकाली है. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक उम्मीदवार 21 जनवरी 2023 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट aai.aero पर जाकर देख सकते हैं.
इन पदों पर होगी भर्ती
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने 596 पदों में से 62 पद जूनियर एक्जीक्यूटिव (इंजीनियरिंग-सिविल), 28 जूनियर एक्जीक्यूटिव (इंजीनियरिंग-इलेक्ट्रिकल), 440 जूनियर एक्जीक्यूटिव (इलेक्ट्रॉनिक्स) और 10 जूनियर एक्जीक्यूटिव (आर्किटेक्चर) पर भर्ती निकाली है.
उम्मीवारों की आयु सीमा
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के जूनियर एक्जीक्यूटिव पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 27 वर्ष से कम होनी चाहिए, अभ्यर्थियों की उम्र की गिनती 21 जनवरी 2023 से की जाएगी. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट रहेगी. जिन उम्मीदवारों ने साल 2020,2021 और 2022 की गेट परीक्षा पास की होगी वहीं उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर पाएंगे, साथ ही उम्मीदवारों का ग्रेजुएशन में 60 फीसदी अंकों के साथ पास करना अनिवार्य है.
आवेदन शुल्क का विवरण
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 300 रुपये शुल्क देना होगा वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला कैंडिडेट्स को इन पदों के लिए कोई शुल्क देय नहीं होगा. उम्मीदवार अधिक जानकारी भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की इस आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक चेक कर सकते हैं, साथ ही नोटिफिकेशन भी डाउनलोड कर सकते हैं.
Share your comments