आधार कार्ड भारतीय नागरिक के लिए बहुत ही उपयोगी दस्तावेज है. आज के समय में इसे लगभग इसका इस्तेमाल जरूरी कामों में किया जाता हैं. खासतौर पर बैंक से संबंधित किसी भी कार्य के लिए आधार आवश्यक है. इसके अलावा बैंक में पैसे से लेन-देन संबंधित कार्य को करने पर पैन कार्ड भी दिखाना होता है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज के दौर में कई ऐसे भारतीय नागरिक हैं, जिन्होंने अभी तक अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं किया है. क्योंकि इसके लिए उन्हें आधार सेंटर (Aadhaar Center) पर जाना होता है. जहां पर उन्हें फीस तो भरनी ही होती और साथ ही लंबी-लंबी लाइनों का भी सामना करना पड़ता है. इसी के चलते कुछ लोग अपना आधार कार्ड अपडेट (Aadhaar Card Update) नहीं करवा पाते हैं. लोगों की इन्हीं दिक्कतों को देखते हुए यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने आधार कार्ड अपडेट को लेकर एक खबर जारी की है. दरअसल, यूआईडीएआई (UIDAI) की तरफ से भारतीय नागरिक फ्री में घर बैठे अपना आधार अपडेट कर सकते हैं.
इस दिन तक होगी फ्री में आधार अपडेट
अगर आप भी अपना आधार घर बैठे अपडेट करना चाहते हैं, तो आपके पास सिर्फ 14 जून, 2023 तक का ही समय है. इसके लिए आपको आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट My Aadhaar पर जाकर ऑनलाइन अपडेट करना होगा. व्यक्ति को इसके लिए किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होगा. किसी व्यक्ति ने अगर 10 साल से आधार अपडेट नहीं किया है, तो ऐसे व्यक्ति के लिए यह मौका बहुत ही अच्छा है. बता दें कि पहले इस तरह के अपडेट के लिए व्यक्ति को 50 रुपए की फीस का भुगतान करना होता था.
बैंक में 2,000 के नोट के लिए देना होगा पैन कार्ड
RBI की तरफ से सभी बैंकों को एक निर्देश जारी किया है. दरअसल, यह आदेश 2,000 रुपए के नोट को लेकर है. अगर कोई भी व्यक्ति बैंक में 2,000 रुपए के नोट 50,000 रुपए से अधिक जमा करवाता है. तो उसे अपना पैन कार्ड (PAN Card) भी दिखाना होगा. यह भी जानकारी मिल रही है कि व्यक्ति को पैन कार्ड के साथ अपना आधार कार्ड भी दिखाना पड़ सकता है. लोगों का मानना है कि इसलिए शायद UIDAI सभी भारतीयों को अपना आधार अपडेट करने का मौका फ्री में दे रही है. ताकि उन्हें पैसा जमा करने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
ऐसे करें अपना आधार अपडेट
-
इसके लिए व्यक्ति को सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर की सहायता से My Aadhaar पोर्टल पर लॉगइन करना होगा.
-
इसके बाद आपको डॉक्युमेंट अपडेट के विकल्प को चुनना होगा.
-
फिर आपको ड्रॉप लिस्ट में अपना आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ आदि पूछी गई जानकारी को स्कैन करके अपलोड कर देना है.
-
इसके बाद रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा और आधार अपडेट फॉर्म सरलता से सबमिट हो जाएगा.
-
इसी नंबर के जरिए आप अपने आधार का स्टेटस जान पाएंगे.
नोट: ध्यान रहे कि अगर आप अपने आधार को सेंटर पर जाकर अपडेट करवाते हैं, तो इसके लिए आपको शुल्क देना होगा.
Share your comments