ड्रोन शब्द तो आपने सुना ही होगा। एवरेट ग्रिनर ने कृषि के क्षेत्र में ड्रोन के फायदे के बारे में बताया की ड्रोन कैसे कृषि के लिए कारगार है। एवरेट ग्रिनर का कहना है की अब किसानो के लिए ड्रोन बहुत फायदेमंद है और इसे किसानो द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है। इसका कारण है ड्रोन का आसानी से उड़ना और कृषि समस्याओं को ढूंढ निकालना। आपने देखा होगा की ड्रोन जैसे उड़ता है वह किसानो को वह स्थान दिखाता है जो किसानो को देखने की आवश्यकता है। ड्रोन के माध्यम, से किसानो को पूरे क्षेत्र में जाने के बजाये सीधा उर्वरक या फसल वाली जगह पर जाकर वह यह काम आसानी से कर सकते है
एवरेट ग्रिनर ने कहा की एक ड्रोन पशुधन किसानों के साथ ही फसल किसानों की भी मदद कर सकता है।ड्रोन किसी भी समस्या का पता लगा सकते हैं। मृत पौधे, सूखी जगह, या बीमारी। वे संभवतः एक वर्ष में खुद के लिए भुगतान कर सकते हैं।
वर्षा
कृषि जागरण
Share your comments