तेलंगाना में लीगल मेटरोलॉजी विभाग द्वारा अचानक किए गए निरीक्षण में बीज एवं उर्वरक निर्माताओं व व्यापारियों को धांधली के आरोप में पकड़ा गया। इस दौरान 6.65 करोड़ रुपए का बीज जब्त हुआ जबकि कुल 89 केस दर्ज किए गए हैं।
विभाग द्वारा बताया गया कि बीज एवं उर्वरक की सही मात्रा पैकेटों में न होने के आरोप में इन विक्रेताओं को पकड़ा गया है। लीगल मेट्रोलॉजिकल कंट्रोलर, अकुन सभरवाल का कहना है कि किसानों के साथ किया जाने वाला छलावा असहनीय एवं दंडनीय है जिसके लिए सख्त कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने राज्य में किसानों को किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी का संदेह उत्पन्न होने पर शिकायत दर्ज करने के लिए व्हाट्सऐप नं. भी जारी किया है जिस पर कोई भी किसान इस प्रकार के मामले को उजागर कर सकता है।
Share your comments