झारखंड की राजधानी रांची में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने नागा बाबा खटाल में बनने वाली सब्जी मार्केट का शिलान्यास किया. 5 करोड़ रुपए की लागत से बन रही इस सब्जी मार्केट में 243 दुकानें बन रही हैं. ये दुकानें सब्जी, फल और मांस मछली बेचने वालों को अलॉट की जाएंगी.
नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि नागा बाबा खटाल के 1.48 एकड़ में सब्जी दुकान, फल की दुकान, मांस मछली की दुकानों का निर्माण होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि इससे करीब यहां के 243 लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा. यहां अलग से गाड़ियों की पार्किंग के लिए भी व्यवस्था की जा रही है. नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि ने कहा कि इसमें 10-16 के लगभग मीट और मछली की दुकानों का निर्माण किया जाएगा.
Share your comments