पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने अपने ग्राहकों को एक बहुत बड़ी सौगात दी है जिसके माध्यम से वह इंस्टेंट लोन (Instant Loan) ले सकते हैं. दरअसल, पीएनबी ने अपने मोबाइल बैंकिंग ऐप पीएनबी वन पर 'प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन' का नया फीचर पेश किया है.
प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन (Pre-Approved Personal Loan)
यह एक तरह की डिजिटल सेवा (Digital Seva) है जिसमें आपको केवल 4 क्लिक के भीतर ही मोबाइल ओटीपी (Mobile OTP) जेनरेट कर पर्सनल लोन मिल सकता है. इस तरह की प्रक्रिया में डिजिटल माध्यम से एक मिनट के अंदर ही आपके पास पैसे आ जाएंगे. ऐसे में जिन खाताधारकों को अचानक पैसों की जरूरत है वो इसके माध्यम से फटाफट रुपयों का इंतज़ाम कर सकते हैं.
पीएनबी की इस डिजिटल सेवा से ग्राहकों को एक सहज और सुविधाजनक अनुभव होगा. इस सेवा के चलते अब ग्राहकों को अपने नज़दीकी बैंक शाखा पर नहीं जाना पड़ेगा और वह घर से ही इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं.
कैसे उठाएं प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन का लाभ (Avail PNB Pre Approved Personal Loan)
PNB ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर कहा कि "अचानक फंड की जरूरत में प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन पर भरोसा करें, पीएनबी वन मोबाइल ऐप के जरिए सिंगल ओटीपी के साथ फंड प्राप्त करें. आवेदन करने के लिए http://instaloans.pnbindia.in पर जाएं या 18001802222 पर कॉल करें."
पर्सनल लोन अधिकतर अपने निजी काम के लिए लोगों द्वारा लिया जाता है जिसमें शादी, यात्रा, शिक्षा समेत कई चीज़ें शामिल हैं. इस तरह के कामों में किसी भी इंसान को इंस्टेंट लोन की आवयशकता होती है. ऐसे में वो पीएनबी के इस नई डिजिटल सेवा का लाभ उठा सकता है.
इस तरह के लोन के लिए आपको सिर्फ ओटीपी दर्ज करना होगा और कुछ जरूरी डिटेल्स भरनी होगी. इसके बाद आपका प्रोसेस पूरा हो जाएगा और आपके खाते में पैसे आ जाएंगे.
Share your comments