गोविन्द वल्लभ पंत कृषि एवं प्रौधोगिक विश्वविद्यालय, पंतनगर द्वारा आयोजित 110वें अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का आयोजन 7 अक्टूबर से लेकर 10 अक्टूबर 2021 तक किया जाएगा. मेले का उद्घाटन 07 अक्टूबर सुबह 11 बजे गाँधी हॉल में किया जाएगा और समारोह की समापन प्रक्रिया 10 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे होगी.
नाम के अनुसार यह आयोजन कृषियों पर आधारित होगा. इस आयोजन में फसलों की बिक्री से लेकर कृषि समस्याओं के समाधान पर कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे.
मेले में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम की सूची:
अनुसंधान केंद्रों पर परीक्षणों/प्रदर्शनों का अवलोकन
रबी फसलों के नवीनतम प्रजातियों के बीज व मिनिकिट की बिक्री
साग-भाजी, फलों, वणिकी, सगंधीय एवं फलों के उन्नत बीजों की बिक्री
किसानों पयोगी उन्नत तकनीकों की प्रदर्शनी
कृषि उद्योग प्रदर्शनी का अवलोकन
कृषि समस्याओं के समाधान हेतु कृषि क्लीनिंक
आधुनिक कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी
विश्वविधालय प्रकाशनों की रियायत दर पर बिक्री
मेले के इन सभी बिंदुओं पर कार्यक्रम आयोजित कर उन पर विशेष जानकारी किसानों को दी जाएगी, ताकि खेती के क्षेत्र में उनका ज्ञान पूरा रहे और उसकी मदद से अपने फसलों की उपज को दोगुनी करने में सक्षम हों.
मेले में विशेष आकर्षण केंद्र:
उद्घाटन समारोह 07 अक्टूबर, गाँधी हॉल सुबह 11 बजे
मेला प्रांगण में आयोजिय फल-फूल, शाक-भाजी एवं परिरक्षित पदार्थों की प्रदर्शनी व प्रतियोगिता 07-08 अक्टूबर
संकर बछियों की नीलामी-शैक्षणिक डेरी फार्म, नगला कार्यक्रम 8 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे
मत्स्य उत्पादन प्रदर्शनी व प्रतियोगिता 8 अक्टूबर, दोपहर 3 बजे
पशु प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता - पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान महाविद्यालय 09 अक्टूबर को 10 बजे किया जाएगा
कृषि क्लीनिक - 07 से 09 अक्टूबर तक मेला प्रांगण में आयोजित किया जाएगा.
समारोह के अंतिम दिन समापन एवं पुरुस्कार वितरण समारोह 10 अक्टूबर को गाँधी हॉल में किया जाएगा.
07 से लेकर 10 अक्टूबर तक किसानों के लिए आयोजित इस सभी कार्यक्रम में किसानों को उनके क्षेत्र के अनुसार जानकारी दी जाएगी साथ ही प्रतियोगीता का आयोजन कर किसानों का मनोरंजन किया जाएगा और जितने वाले को इनाम स्वरुप पुरस्कार से सम्मानित भी किया जाएग. कोरोना महामारी के मद्देनजर किसानों के रात्रि विश्राम की व्यवस्था को रद्द कर दिया गया है, ताकि एक जगह पर ज्यादा भीड़ न लग सके. साथ ही सभी किसान भाइयों एवं बहनों से निवेदन किया गया है कि सरकार द्वारा दिए गए नियमों का अनुपालन कर इस आयोजन को सफल बनाएं.
आयोजकों ने सभी किसानों से आग्रह किया है कि किसान मेले में स्वक्षता बनाए रखें और पॉलीएथिलीन मुक्त बनाने में उनका सहयोग करें.
Share your comments