भारत बाजार से लेकर विदेशी बाजार में भी Hyundai कंपनी की कारों को बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है. देखा जाए तो सड़कों पर Hyundai के वाहन दौड़ते दिखाई देते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Hyundai कंपनी अपने सभी वाहनों को ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से तैयार करती है और साथ ही इनके लगभग सभी वाहन आम जनता के बजट में ही होते हैं
मिली जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने हाल-फिलहाल में मार्केट में सबसे सस्ती SUV को उतार दिया है. तो आइए कंपनी के इस वेरिएंट व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में विस्तार से जानते हैं. अगर आप हाल ही में Hyundai की बेहतरीन कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर एक बार जरूर पढ़ें. ताकि आप अपने आप को नुकसान से बचा सकें.
SUV की वेरिएंट्स लिस्ट
अभी तक कंपनी के द्वारा Hyundai Exter के 5 वेरिएंट्स को पेश किया जा चुका है, जिनके नाम कुछ इस प्रकार से हैं. EX, S, SX, SX (O) और SX (O) आदि. बता दें कि यह सभी वाहन ग्राहकों के लिए बेहद ही किफायती हैं. वहीं अगर इनके फीचर्स की बात करें, तो S और SX ट्रिम्स सीएनजी किट के साथ आती है. इसके अलावा हुंडई एक्सटर में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (83PS/114Nm) के साथ आती है.
Hyundai की SUV कार की वेरिएंट्स कीमत लिस्ट
Hyundai EX: 5,99,900 रुपये तक
EX (O): 6,24,990 रुपये तक
S: 7,26,990 रुपये तक
S (O): 7,41,990 रुपये तक
S: 7,96,980 रुपये तक
SX: 7,99,990 रुपये तक
SX Dual Tone: 8,22,990 रुपये तक
SX (O): 8,63,990 रुपये तक
SX: 8,67,990 रुपये तक
SX Dual Tone: 8,90,990 रुपये तक
SX (O) Connect: 9,31,990 रुपये तक
SX (O): 9,31,990 रुपये तक
SX (O) Connect Dual Tone: 9,41,990 रुपये तक
SX (O) Connect: 9,99,990 रुपये तक
SX (O) Connect Dual Tone: 10,09,990 रुपये तक
S CNG: 8,23,990 रुपये तक
SX CNG: 8,96,990 रुपये तक
ये भी पढ़ें: टाटा ने नई तकनीक की दो कार को किया लॉन्च, यहां जानें फीचर्स व कीमत
ऐसी ही Automobile Sector से लेकर खेती-बाड़ी की खबरों के लिए आप कृषि जागरण हिंदी से जुड़े रहें.
Share your comments