1. Home
  2. कविता

सीडीएस जनरल बिपिन रावत को कविता के माध्यम से श्रद्धांजलि

लगाऊं भाल पर टीका शिखर के शीर्ष पर जा के चढ़ाऊं पुष्प चरणों में नमन कर शीश वसुधा के उतारूं आरती माँ भारती की वन्दना गा के

KJ Staff
KJ Staff
Bipin Rawat
Bipin Rawat

लगाऊं भाल पर टीका शिखर के शीर्ष पर जा
के
चढ़ाऊं पुष्प चरणों में नमन कर शीश वसुधा
के
उतारूं आरती माँ भारती की वन्दना गा
के

करूं आराधना आराध्य के आशीष मै पा
के
निराली ये अनोखी शान स्वाभिमान की
धरती।
ये मेरे देश की धरती ये हिन्दुस्तान की
धरती।

तपोभूमि ये तेजस्वी है योगी साधु संतो
की।
वसुधा धर्म उपनिषद पौराणिक वेद मंत्रों
की।

गृहों नक्षत्रों के अधिकाल ज्योतिष अंक तंत्रो
की।
ये अचला सिंधू घाटी सभ्यता और बौद्ध ग्रंथों
की।
सकल साहित्य के आधार का सम्मान जो
करती
ये मेरे देश की धरती है हिन्दुस्तान की
धरती।

बिछाकर चाँदनी चादर मिटाता चाँद
अंधियारा
निकल पूरब के आंचल से दिवाकर देता
उजियारा
नदी के नेह निर्मल नीर की कलकल बहे
धारा
शिवाला के नंगाड़ोँ से जहाँ गूँजे गगन
सारा
प्रदिक्ष्णा कर पवन जिसकी महिमा गान नित
करती
ये मेरे देश की धरती है हिन्दुस्तान की
धरती।।

जगत कल्याण के खातिर विधाता भी जनम
पाते
कभी मर्यादा पुरषोत्तम कभी महायोगी बन
आते
शिखर हिम कंदरा में बैठ साधक साधना
करते
धरा के भाव भर मंगल मुनि आराधना
करते।
रघुकुल राम की धरती जो सुंदर श्याम की
धरती
ये मेरे देश की धरती है हिन्दुस्तान की
धरती।।

यहाँ की संस्कृति में प्रीत का संदेश होता
है
अलौकिक शक्तियों के प्रेम का उपदेश होता
है।
विदा होती है जब बहना लिपट कर भाई
रोता है।
खजाना माँ की ममता का कभी खाली ना
होता है।
पिता के प्यार की दौलत है कन्यादान की
धरती
ये मेरे देश की धरती है हिन्दुस्तान की
धरती।।
प्रमोद सनाढ़्य
नाथद्वारा।

English Summary: Poem in memory of Bipin Rawat Published on: 10 December 2021, 12:22 IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News