
होली के बाद अब लोगों की सबसे बड़ी परेशानी केमिकल वाले रंगों का इस्तेमाल करने से स्किन को डैमेज करने का डर सता रहा है. जैसा कि आप जानते हैं कि इन रंगों में केमिकल की मिलावट होने के चलते त्वचा बेजान, रूखी, जलन और एलर्जी हो जाती है. अगर आप भी इन सब परेशानियों का सामना कर रहे हैं, तो घबराएं नहीं इन सब से आप मिनटों में निजात पा सकते हैं. इसके लिए बस आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.
जिन स्किन टिप्स के बारे में हम बताने जा रहे हैं, उन्हें फॉलो करके आप अपनी हेल्थी और ग्लोइंग त्वचा को वापस पा सकते हैं. आइए इनके बारे में जानते हैं...
हेल्थी और ग्लोइंग स्किन वापस पाने के टिप्स
1. नारियल का तेल (Coconut oil skin benefits)
होली की इस मस्ती में हम ऐसे रंगों का इस्तेमाल कर लेते हैं, जिनको रिमूव करना बहुत मुश्किल होता है. ऐसे में नारियल का तेल हमारी स्किन के लिए रामबाड़ का काम करता है.
रिमूव करने का तरीका: पहले पानी से फेस वाश कर ले और कॉटन के कपड़े की मदद से स्किन को क्लीन करें फिर उसके बाद नारियल तेल की अपने चेहरे पर मसाज करें ऐसा करने से आपकी स्किन से सारे कलर आसानी से रिमूव हो जाएंगे.
2. एलोवेरा और गुलाब जल से स्किन केयर (Aloe Vera and rose water Skin Benefits)
होली के रंगों से स्किन बेजान और रूखी और स्किन में जलन, रेडनेस जैसी समस्या हो जाती है. ऐसे में घरेलू नुस्खा ही काम आता हैं.
टिप्स : फ्रेश एलोवेरा को गुलाब जल में मिलाकर रात को सोने से पहले लगाए आपकी स्किन में हुई रेडनेस चुटकी में खत्म हो जाएगी.
3. दूध और शहद भी स्किन के लिए लाभकारी (Milk and Honey Skin Benefits)
होली के केमिकल युक्त कलर स्किन में हज़ारो प्रॉब्लम्स को क्रिएट कर देते हैं. ऐसे में दूध और शहद हमारी स्किन के लिए लाभकारी है. वो इसलिए शहद में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो त्वचा पर बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करते हैं और दूध का एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण चेहरे को साफ करने में मदद करते हैं.
इस्तेमाल करने का तरीका : स्किन पर आप सभी दूध और शहद का इस्तेमाल इस प्रकार कर सकते है. कच्चे दूध में थोड़ा शहद मिलाकर हाथों की मदद से चेहरे पर मसाज करें ऐसा करने से रंग स्किन से रिमूव हो जाएंगे और स्किन मॉइस्चर हो जाएगी.
लेखक: रवीना सिंह
Share your comments