
भारत में कई तरह की अजीबो-गरीब जड़ी-बूटी पाई जाती है, जो स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद है. इन्हीं में से एक ‘कीड़ा’ नाम की जड़ी-बूटी है, जिसका आयुर्वेद में लंबे समय से इस्तेमाल किया जा रहा है. एक रिसर्च में पाया गया है कि यह जड़ी-बूटी कई बीमारियों जैसे- दस्त, सिरदर्द, खांसी, गठिया, अस्थमा, पल्मोनरी डिजीज, हार्ट रिलेटेड डिसऑर्डर, यौन रोग, किडनी और लिवर आदि रोगों के लिए लाभकारी है.
यह जादुई जड़ी-बूटी हिमालय क्षेत्रों और तिब्बत में पाई जाती है. साथ ही इसे हिमालय की चमत्कारी जड़ी भी कहा जाता है. वही, अगर इसकी कीमत की बात करें तो करीब 23 लाख रुपये इस ‘कीड़ा’ जड़ी-बूटी की कीमत है. आइए इसके बारे में यहां विस्तार से जानते हैं...
कीड़ा जड़ी के फायदे/Benefits of Insect Herb
कमजोरी दूर कर ताकत बढ़ाने में कामगार
कभी-कभी सभी को रोजमर्रा की जिंदगी में थकान कमजोरी का सामना करना पड़ता है.ऐसे में कीड़ा जड़ी शारीरिक शक्ति और सहनशक्ति को बढ़ाने के लिए काफी मददगार हैं.जिसमें मौजूद है अमीनो एसिड जो की शरीर की कमजोरी को जड़ से खत्म करता है.
कैंसर के इलाज में लाभकारी
इस जड़ी एंटी-कैंसर वाले गुणो से भरपूर होता है.जिसकी वजह से कैंसर जैसा खतरा टल जाता है,और इस जड़ी बूटी का सेवन शरीर के लिए बहुत लाभकारी माना जाता हैं.साथ ही कीड़ा जड़ी में इम्यून माड्यूलेटिंग गुण भी पाए जाते है.जो कैंसर जैसे सक्रमंण से बचाव करते है.
स्वसन संबंधी बीमारी के लिए रामबाण
आजकल लोगों को सिगेरट ,बीड़ी पीने की बुरी आदत होती है.ऐसे में कीड़ा जड़ी का इस्तेमाल अस्थमा और अन्य प्रकार की सांस से जुड़ी बीमारियों को जड़ से खत्म कर देती है.ये स्वसन संबंधी बीमारी के लिए रामबाड़ा इलाज करती है.
मधुमेह से छूटकारा
कीड़ा जड़ी का इस्तेमाल शुगर बीमारी से झूझ रहे मरीजों के लिए काफी फायेदमंद है.शोध से पता चलता है कि इस जड़ी के इस्तेमाल से शुगर लेवल कंट्रोल हो जाता है, इसलिए इस जड़ी को बहुत गुणकारी माना गया है.
कीड़ा जड़ी के नुकसान
कीड़ा जड़ी के इस्तेमाल कुछ लोगों के लिए समस्या लेकर आ सकती है, जिन लोगों का पाचन तंत्र कमजोर होता है. उन लोगों को पेट दर्द, दस्त जैसी समस्या हो सकती है. इसलिए कीड़ा जड़ी का इस्तेमाल सोच समझ कर करें.
जिन्हें हृदय से संबंधी बीमारी है. उन लोगों के लिए ये कीड़ा जड़ी घातक हो सकती है. अगर हृदय के मरीज इस जड़ी का सेवन करते हैं, तो उनके दिल की धड़कन बहुत तेज हो जाती है. ऐसे मरीज कीड़ा जड़ी का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के बाद करें.
Share your comments