1. Home
  2. लाइफ स्टाइल

बुढ़ापे में ऐसे करें आहार का चुनाव, जानिए फिट रहने का राज

60-65 की उम्र होने के बाद भी कई लोग बिलकुल जवान दिखाई देते हैं, जबकि कुछ लोग 40-45 की उम्र में ही बुजुर्ग दिखाई देने लगते हैं. क्या आपने कई गौर किया है कि पूरे दिन काम करने के बाद भी कई लोगों के चेहरे पर तेज बना रहता है. चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आप 50 के होने पर भी एकदम फिट कैसे रह सकते हैं.

सिप्पू कुमार
food

60-65 की उम्र होने के बाद भी कई लोग बिलकुल जवान दिखाई देते हैं, जबकि कुछ लोग 40-45 की उम्र में ही बुजुर्ग दिखाई देने लगते हैं. क्या आपने कई गौर किया है कि पूरे दिन काम करने के बाद भी कई लोगों के चेहरे पर तेज बना रहता है. चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आप 50 के होने पर भी एकदम फिट कैसे रह सकते हैं.

इसलिए होती है बुढ़ापे में बीमारियां

प्रायः माना जाता है कि बुढ़ापे में शरीर कमजोर हो जाता है, इसलिए इंसान बीमार रहने लग जाता है, जबकि विशेषज्ञों की आम राय ये है कि गलत आदतों और जीवनशैली के कारण अधिकतर बीमारियां लगती है. सेहत के सही या खराब होने में सबसे बड़ा योगदान आहार का है. सही खानपान का चुनाव ही हमें स्वस्थ रख सकता है.

नाश्ते का भोजन

नाश्ते के भोजन का चुनाव ऐसा होना चाहिए, जिससे आपके शरीर को पूरे दिन ऊर्जा मिलती रहे. अगर डायबिटीज की शिकायत नहीं है, तो आप चाय के साथ अखरोट या खा सकते हैं। प्रोटीन वाले आहार जैसे दूध, अंकुरित दाल, पोहा और उपमा आदि खा सकते हैं. साथ में किसी एक फल का चुनाव जरूर करें. 

ये खबर भी पढ़ें: Solar Tree: बिना बिजली फसलों की सिंचाई करेगा यह साधन, खेतों में बचाएगा पानी की एक-एक बूंद

diet for old person

दोपहर का लंच

दोपहर के लंच में आप प्राय दाल, रोटी, सब्ज़ी, चावल, दही आदि खा सकते हैं. लंच में भरपूर मात्रा में सलाद या सूप का होना जरूरी है.

रात का भोजन

रात के भोजन में दाल, दलिया या खिचड़ी आदि शामिल करें. पनीर खाना के साथ-साथ दूध से बने आहार भी ले सकते हैं. भोजन के बाद 5 से 10 मिनट टहलना सेहत के लिए बहुत बढ़िया है. अगर चलने के लिए वॉकर या छड़ी का उपयोग कर रहे हैं और चलने में परेशानी है तो भी भोजन के तुरंत बाद न सोएं. कुछ देर बैठकर बात करें, किताब या टीवी आदि देखें.

English Summary: choose right diet plan in old age and stay healthy and fit know more about good food for old age Published on: 09 July 2020, 12:42 PM IST

Like this article?

Hey! I am सिप्पू कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News