1. Home
  2. लाइफ स्टाइल

अमर बेल के ये 4 चमत्कारी फायदे और नुकसान जानकर रह जाएंगे दंग

Amar Bel Benefits: अमर बेल सेहत के लिए बेहद चमत्कारी बेल है. इसमें जड़ी-बूटी कैंसर, तनाव और दर्द जैसे कई चीजों की दवाइयों में इस्तेमाल किया जाता हैं. आइए इसके बारे में यहां विस्तार से जानते हैं...

KJ Staff
Herbal Remedies

Amar Bel ke Fayde: अमर बेल एक ऐसा पौधा है, जिसका नाम सुनकर मन में ख्याल आता है कि क्या इस बेल में सेहत से जुड़ें क्या रहस्य पुछ हैं. दरअसल, अमर बेल को ’अमृत फल’ भी कहा जाता है. इस बेल (Dodders) का उपयोग दवाइयां बनाने में भी इस्तेमाल किया जाता हैं, जिस बेल की हम बात कर रहे हैं, अगर आप इस बेल की पहचान नहीं कर पाते हैं, तो घबराएं नहीं इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. जैसे कि अमर बेल दिखने में रस्सी की तरह होती है और अन्य पौधों पर फैल जाती है. इसमें महीन धागे की तरह तंतु निकलते हैं. ये बेल पेड़ों पर लिपटी दिख जाती है.

ऐसे में आइए आज के इस आर्टिकल में हम अमर बेल से जुड़े औषधीय लाभ और नुकसान (Medicinal benefits and disadvantages of Amarbel) के बारे में विस्तार से यहां जानते हैं...

अमर बेल के फायदे (Amar Bell Benefits)

1. त्वचा रोग

अमर बेल एक नेचुरल मेडिसिन है, जो हमारी त्वचा को कोई नुकसान नहीं पहुंचाती हैं बल्कि ये एक्जिमा जैसी बीमारी जिसमें त्वचा में खारिश हो जाती है. इस प्रकार की बीमारियों से लड़ने में मदद करती हैं. 

2. कैंसर से बचाव (Prevention of Cancer)

अमर बेल कैंसर पेशेंट्स के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. यह बेल कैंसर सेल को विकसित नहीं होने देती है. इस बेल में इतनी क्षमता होती है. वो कैंसर जैसी बीमारियों में रक्षा कवच बनकर खड़ी हो जाती हैं.

3. पेट की बीमारियों से बचाव (Prevention of Stomach Diseases)

अमर बेल पेट जैसी समस्याओ जैसे पेट में दर्द ,और कभी -कभी खाना पाचन नहीं होता है. इससे मौजूद फाइबर वसा के अवशोषण पाचन को नियंत्रित करती है.

4. बालों की समस्याओं से छूटकारा (Relief from hair problems)

अमर बेल बाल जड़ने की समस्या को भी दूर करता है. इसका इस्तेमाल उसको पीस कर और फिर  उसमे तिल का तेल मिलाकर बालों में लगाना है. ऐसा करने से बालों का जड़ना कुछ दिनों में ही बंद हो जाता है.

अमर बेल के नुकसान (Amar Bel Side Effect)

अमरबेल (Dodder seeds) एक आयुर्वेदिक औषधी पौधा है. कभी -कभी अमर बेल से जुड़े प्रदार्थों का इस्तेमाल करने से प्रॉब्लम्स का भी सामना करना पड़ सकता है. देखा जाए तो अमर बेल से होने वाले नुकसान बहुत ही कम है. लेकिन फिर भी आपको इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टरे या फिर औषधीय विशेषज्ञ की सलाह ले लेनी चाहिए.

लेखक - रविना सिंह

English Summary: Amar Bel benefits and Herbal Remedies tips Published on: 10 March 2025, 05:17 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News