नीति आयोग के सदस्य प्रो. रमेश चंद करेंगे कृषि जागरण के 'मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स' के दूसरे संस्करण की जूरी की अध्यक्षता Millets Varieties: बाजरे की इन टॉप 3 किस्मों से मिलती है अच्छी पैदावार, जानें नाम और अन्य विशेषताएं Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान! आम को लग गई है लू, तो अपनाएं ये उपाय, मिलेंगे बढ़िया ताजा आम एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Organic Fertilizer: खुद से ही तैयार करें गोबर से बनी जैविक खाद, कम समय में मिलेगा ज्यादा उत्पादन
Updated on: 8 September, 2021 12:00 AM IST
Basil Plant

हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. यह पौधा देवी लक्ष्मी का स्वरूप है, तो वहीं धार्मिक कथाओं के अनुसार भगवान श्री कृष्ण ने तुलसी से विवाह भी किया था. इसके साथ-साथ तुलसी को सेहत के लिहाज से भी बहुत महत्वपूर्ण माना गया है, क्योंकि इसमें कई औषधीय गुण पाए जाते हैं.

सबसे अच्छी बात यह है कि आप घर पर आसानी से तुलसी का पौधा लगा सकते हैं. इसे ज्यादा देखभाल की जरूरत भी नहीं होती है, लेकिन आप इस पौधे को नजरअंदाज भी नहीं कर सकते हैं. खासतौर पर जब तुसली के पौधे में कीड़े या चींटियां लग रही हो. अगर ऐसा हो, तो आपको तुलसी के पौधे का विशेष ध्यान रखना है.

कब लगती हैं तुलसी के पौधे में चींटिंया (When do ants appear in Tulsi plant?)

जब मौसम बदलता है, तब तुलसी के पौधे में कीड़े या चींटियां लग जाती हैं. इससे पौधे को काफी नुकसान होता है, क्योंकि चींटियां पौधे की जड़ों को नुकसान पहुंचाती हैं, साथ ही उनकी पत्तियां खा जाती हैं.

इस स्थिति में तुलसी का पौधा खराब होने लगता है. इसकी  पत्तियां झड़ने लगती हैं. इसके लिए आप कुछ खास उपाय अपना सकते हैं,  जिससे तुलसी के पौधे में कीड़े, चींटियां और फंगस लगने का खतरा कम होगा.

नीम (Neem Tree)

अगर आप नीम की खली का पाउडर और नीम की पत्तियों का पानी तुलसी की जड़ों में डालते हैं, तो तुलसी के पौधें में कीड़े, चींटियां और फंगस लगने का खतरा कम हो जाता है.

फिनाइल (Phenyl)

आमतौर पर फिनाइल का इस्तेमाल घर के फर्श की साफ-सफाई करने के लिए होता है.  इससे कीटाणु नष्ट होते हैं, लेकिन अगर आप चाहते हैं, तो एक ढक्कन फिनाइल को 200 एमएल पानी में मिलाकर एक बॉटल में भरकर रख लें. 

इसके बाद 2 चम्मच तुलसी की रूट्स में डाल दें. इस तरह चींटियां भाग जाती हैं. ध्यान रखें कि आपको पहले गीली मिट्टी को हटाना है फिर सूखी मिट्टी को डालना है, इसके बाद घोल मिलाना है.

लहसुन और प्याज (Garlic and Onion)

इसके लिए आपको 4 से 5 लहसुन को कूट लेना है, फिर उसे धूप में सुखाना है. इसके बाद कुटे लहसुन का पाउडर तुलसी के पौधे की रूट्स में मिलाएं. इस तरह तुलसी में लगी चींटियां दूर भाग जाएंगी, साथ ही फंगस भी खत्म हो जाएगी.  

प्याज के छिलके (Onion Peels)

आप रोजाना ही किचन में प्याज का इस्तेमाल करते होंगे. बस आपको प्याज के छिलकों को  फेंका नहीं है, बल्कि उन्हें सुखा लेना है. इसके बाद तुलसी की मिट्टी में मिलाना है. ऐसा करने पर चींटियां कुछ ही समय में पौधे से दूर होने लगेंगी. 

ध्यान रखना है कि तुलसी में रोजाना पानी डालने की जरूरत नहीं है. जब पौधे की मिट्टी पूरी तरह से सूख जाए, तब ही पौधें में पानी डालें. अगर आपके तुलसी के पौधे में चींटियां लग रही हैं, तो आप ऊपर बताए गए उपायों को अपना कर जरूर देखें.

English Summary: tips to protect basil plant from ants
Published on: 08 September 2021, 12:56 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now