धरती पर कई प्रकार के औषधीय पौधे/Medicinal Plants पाए जाते हैं, जिनके अलग-अलग महत्व होता है. इसी क्रम में आज हम आपके लिए एक ऐसा अनोखा औषधीय पौधा लेकर आए हैं, जो एक दिन मोर की शिखा के जैसा दिखाई देता है. दरअसल, जिस औषधीय पौधे की हम बात कर रहे हैं. उसमें बेहद लाभकारी गुण पाए जाते हैं. वास्तु शास्त्र में इस पौधे को काफी अधिक महत्व दिया जाता है. आज के समय में लोगों के द्वारा इस पौधे को अपने बाग-बगीचों और साथ ही घर, ऑफिस की सुंदरता को बढ़ाने के लिए इस पौधे को लगाया जाता है. क्योंकि यह एक्टीनप्टेरीडेसी पौधा दिखने में बेहद ही ज्यादा सुंदर होता है. इस पौधे को जिस भी स्थान पर रखा जाता है. यह वह की सुंदरता में चार चांद लगा देता है.
ऐसे में आइए इस बेहतरीन औषधीय पौधे के बारे में इस लेख में विस्तार से जानते हैं कि यह पौधा क्या है और इसके चमत्कारी फायदे क्या-क्या है?
मयूर शिखा का पौधा
मोर की शिखा जैसा दिखाई देने वाले पौधे को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है. इस पौधे को बंगाली में लाल मोरग या मोरगफूल कहते हैं, तो वहीं तेलगु में माइरक्षिपा और ओड़िया में मयूर चूड़िआ कहा जाता है. इसके अलावा भारतीय भाषाओं में भी इस पौधे के कई विभिन्न नाम हैं. वही, इस पौधे का वैज्ञानिक नाम ‘एक्टीनप्टेरीडेसी’ है और अंग्रेजी में इसे ‘पीकॉक्स टेल’ कहते हैं. बता दें कि यह पौधा मुर्गे की कलगी की तरह भी दिखाई देता है. यह पौधे 2 या 3 प्रकार के होते हैं.
ये भी पढ़ें: जानें इन पौधों के औषधीय गुण, मिलेगी गैस और कब्ज से राहत
मयूर शिखा पौधे के फायदे/ Benefits of Peacock Shikha Plant
-
यह डेकोरेटिव पौधा है.
-
इस पौधे से बाग-बगीचे और घर की सुंदरता बढ़ती है.
-
यह पौधा वास्तुदोष निवारण में बहुत लाभदायक माना जाता है.
-
इससे घर के भीतर की नकारात्मकता खत्म होती है.
-
कहा जाता है कि इस पौधे को लगाने से पितृदोष का निवारण होता है.
-
इस पौधे का एक नाम दुष्टात्मानाशक भी है.
-
यह घर में बुरी आत्माओं के प्रवेश को रोक सकता है.
-
इसकी पत्तियां और फूल को सब्जी के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है.
-
इस पौध का आयुर्वेद में बहुत उपयोग होता है.
-
इसकी पत्तियां और फूल, सब्जी के रूप में भी प्रयुक्त होते हैं.