Adusa Plant Benefits: खेतों या जंगलों में घास के साथ कई बार औषधीय पौधे भी उग जाते हैं. लेकिन, जानकारी के आभाव में लोग खरपतवार समझकर नष्ट कर देते हैं. अगर लोग इनका सही तरह से उपयोग करें इससे गंभीर से गंभीर बीमारियां दूर की जा सकती है. आज की इस खबर में हम आपको ऐसे ही एक औषधीय पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कई औषधीय गुणों से भरपूर है. इसे आपने कई बार देखा भी होगा. लेकिन, इसे बेकार समझकर नष्ट कर दिया होगा. दरअसल, हम बात कर रहे हैं अडूसा के पौधे की, जिसकी पत्तियों से लेकर छाल तक हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होती हैं.
आम बोलचाल की भाषा में इसे रुसा का पौधा भी कहा जाता है. इसे कई बीमारियों के लिए रामबाण माना गया है. कहते हैं की ये पौधा पुरानी से पुरानी खांसी तक को ठीक कर देते है. इतना ही नहीं, कई गंभीर बीमारियों में भी अडूसा का पौधा कारगर साबित होता है. आइए विस्तार से इसके बारे में जानते हैं.
कई बीमारियों के लिए रामबाण
आयुर्वेदिक चिकित्सकों के अनुसार, अडूसा के पौधे में वेसिन नामक तत्व पाया जाता है, जो स्वास नली को चौड़ा करता है. साथ ही इसमें एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण भी पाया जाता है, जो फेफड़े की समस्याओं से हमें राहत दिलाने में कारगर होता है. अडूसा का सेवन करने से हमें सर्दी, खांसी, रक्त संबंधी समस्या, दिल की बीमारी, बुखार, टीबी, अस्थमा, ब्रोंकाइटिस, ब्लड प्रेशर, आर्थराइटिस के दर्द से राहत मिलती है.
सर्दी जुकाम में फायदेमंद
अडूसा के पत्तों और छाल में विभिन्न वैद्यकीय गुण पाए जाते हैं. अडूसा का पत्ता एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इन्फ्लामेट्री गुणों से भरपूर होता है. आयुर्वेदिक चिकित्सक बताते हैं की अडूसा का पत्ता और छाल हमारे लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. अडूसे के पत्तों का काढ़ा पीने से खांसी और सर्दी जुकाम से राहत मिलती है. ये सीने में जमे कफ को दूर करने का काम भी करता है. अडूसे के फूल को गुड़ के साथ खाने से सरदर्द दूर हो जाता है. इसके फूलों को गरम करके कुछ देर के लिए आंख पर रखने से आंखों की सूजन भी कम होती है. अडूसे के पत्तों को चबाने से मुंह के छाले में आराम मिलता है.
Share your comments