देश के खेतो में अब जल्दी पकने वाली मूंग लहलहाएगी. मूंग की नई वैरायटी मूंग जनकल्याणी 55 दिन में पककर तैयार हो जाएगी. आमतौर पर मूंग की फसल 65-70 दिन में पकती है. इसकी खासियत यह है कि इसके लंबे गुच्छे रहेंगे, फली गहरे हरे रंग की होगी. दाना मोटा, बड़ा और चमकीला भी होगा. जायद सीजन में इसकी बुआई 15 अप्रैल तक कर सकते हैं.
कुदरत कृषि शोध संस्था वाराणसी ने यह किस्म दो से तीन पानी में पककर तैयार हो जाएगी. प्रति एकड़ उत्पादन 6-7 क्विंटल होगा, बीज प्रति एकड़ 6 किलो लगेगा. कुदरत कृषि शेध संस्था के सूर्यप्रकाश सिंह का कहना है मूंग कल्याणी किस्म की बुआई करने से जमीन की उर्वरा शक्ति में बढ़ोतरी होती है.
साथ ही फसल कटने के बाद हरी खाद भी तैयार हो जाती है. पीला मोजेक, चूर्णित आसिता रोग के प्रति सहनशील रहेगा. यह किस्म उत्तरप्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, हरियाणा, बंगाल, छत्तीसगढ़, पंजाब आदि राज्यों के लिए किस्म तैयार की है
साढ़े सात हजार रुपए प्रति हेक्टेयर अनुदान (Seven and a half thousand rupees per hectare grant)
-
अंतरवर्तीय ज्वार+मूंग को 4:2 या 6:3, मक्का+मूंग को 4:2 या 6:3, अरहर+मूंग को 2:4 या 2:6 के हिसाब से बोए.
-
फसल चक्र धान क्षेत्रों के लिए : धान-गेंहू-मूंग या धान-मूंग-धान, मूंग-गेंहू-मूंग और कपास-मूंग-कपास फसल चक्र से बोए.
ग्रीष्मकालीन मौसम के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत किसानों को साढ़े हजार रुपए प्रति हेक्टेयर अनुदान दे रही है. बीज ग्राम योजना में किसानों को उड़द बीज का प्रदर्शन के लिए बीज, खाद और दवाई के लिए दिया जा रहा है. बीजों का भंडारण विकासखंड मुख्यालयों पर किया गया है. यह योजना अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानों के लिए है.
खरपतवार (Weed)
-
खरपतवार नियंत्रण के लिए नींदानाशक दवाई बासालीन 800 मिली एकड़ 250-300 लीटर पानी में बुआई के पहले छिड़के.
-
इतनी डालें खाद 8 किलो नत्रजन 20 किलो स्फुर, 8 किलो पोटाश एवं 8 किलो गंधक प्रति एकड़ बुआई के समय प्रयोग करें.
-
बीज उपचार एक ग्राम कार्बेंडाजिम और दो ग्राम थाईरम या तीन ग्राम थाईरम प्रति किलो बीज की दर से करें. बीमारी का प्रकोप नहीं होगा
-
ग्रीष्म सीजन 25 से 30 किलोग्राम बीज प्रति हेक्टेयर. बुआई 15 अप्रैल तक करें. कतार से कतार की दूरी 20 से 25 सेमी पर रखें.
-
खरीफ सीजन 15 से 20 किलो बीज प्रति हेक्टेयर. बुआई जून-जुलाई में करें. कतार से कतार की दूरी 30 व पौधों की दूरी 4 सेमी रखें
-
किस्म की खासियत यह है कि लंबी गुच्छों में होगी फली, गहरे हरे रंग के मोटे चमकीले दाने निकलेंगे
ये किस्म इतना देती है उत्पादन (This variety gives so much production)
-
किस्म पैदावार अवधि
-
के-851 - 8-10 - 60-65
-
एमएल131 - 10-12 - 65-70
-
पूसा16 - 8-10 - 70-75
-
पीडीएम54 - 8-10 - 75-80
-
टीएआरएम-1 - 12-12.5 - 80-85
-
जवाहर मूंग-721 - 12-14 - 70-75
-
पूसा बैसाखी -8-10 - 60-65
-
पीएस-16 - 10-12 - 60-65
-
जवाहर-45 - 8-10 - 70-75
-
खरगोन 10 - 60-65
-
पूसा9531 - 9-10 - 65-70
-
पूसा 105 - 9.5-10.5 - 60-65
-
एमएल337 - 8-10 - 65-70
-
बीएम-4 - 7-8 - 60-65
(आंकड़े : कृषि विभाग के मुताबिक, उपज की पैदावार प्रति हेक्टेयर क्विंटल में, अवधि दिन में)
श्री प्रकाश सिंह रघुवंशी, वाराणासी,
Mobile Number: 9415643838,
Whats App Number: 9839253974 इस नंबर पर किसान भाई संपर्क करें,
और अपना पूरा नाम, पता, मोबाइल नंबर व्हाटसप करें, उन्नत बीज प्राप्त करें!
Share your comments