Money Plant Care Tips: सर्दियों के मौसम में पेड़-पौधे का सबसे अधिक ध्यान रखना होता है क्योंकि ठंड का मौसम कुछ प्लांट्स को जल्दी खराब कर सकता है. मनी प्लांट भी इन्हीं पौधों में से एक है, जिससे घरों से लेकर ऑफिस में लोगों को लगाना बेहद पसंद होता है. ठंड के दिनों में मनी प्लांट हरा-भरा नहीं रहता है, जो कि घर के लिए अशुभ माना जाता है. लेकिन आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में सर्दियों के दिनों में मनी प्लांट को हरा-भरा और सुरक्षित रखने के लिए कुछ बेहतरीन टिप्स लेकर आए हैं, जिसके लिए आपको अधिक खर्च करने की भी जरूरत नहीं है. आइए इनके बारे में यहां विस्तार से जानते हैं...
मनी प्लांट को सुरक्षित रखने के 5 टिप्स!
पानी का ध्यान रखें: सर्दी के समय ‘मनी प्लांट’ को अधिक पानी देने से बचें, क्योंकि ज्यादा पानी देने से इसकी जड़ें सड़ सकती है. मिट्टी को हमेशा नम रखें, लेकिन यह ध्यान दें कि पानी का ठहराव अधिक न हो और पानी जड़ों में जमा न हो सके.
सही जगह का चयन: मनी प्लांट को हल्की रोशनी की जरूरत होती है. इसे तेज धूप में न रखें. क्योंकि तेज धूप से इसकी पत्तियां जल सकती है. इसलिए इस पौधे को ऐसी जगह लगाएं जहां इन्हें प्रर्याप्त रोशनी मिल सके और धूप से भी बचे रहे.
खाद का उपयोग: मनी प्लांट को बेहतर ग्रोथ के लिए नियमित रूप से जैविक खाद दें. इससे पौधों को जरूरी पोषक तत्व मिलते हैं, जिससे पौधे की पत्तियां हरी-भरी और मजबूत रहती है. खाद महीने में एक या दो बार देना चाहिए.
छंटाई: मनी प्लांट की नियमित रूप से छटाई करना पौधे को घना और मजबूत बनाने में मदद करता है. नियमित रूप से छटाई करते रहने से पौधों में विकास होता है और पौधा बेहतर तरीके से फैलता है. जिससे पौधे की ग्रोथ बेहतर होती है.
ये भी पढ़ें: मनी प्लांट को घना और लंबा बनाने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स, हमेशा रहेगा हरा-भरा!
पौधे का रखरखाव: सर्दियों में मनी प्लांट के पौधों को घर के बाहर न रखें. इसे घर के अंदर ही रखें, जिससे पौधे को पर्याप्त मात्रा में गर्मी मिल सके और साथ ही यह ठंड से बच सकें.
लेखक: नित्या दुबे
Share your comments