1. Home
  2. बागवानी

Hydroponics farming: जानें पोषक तत्व फिल्म तकनीक के गुण और इसके उपयोग

पोषक तत्व फिल्म तकनीक के माध्यम से पौधों की जड़ों तक पोषक युक्त पानी दिया जाता है. इससे पौधों का विकास काफी तेजी से होता है.

रवींद्र यादव
रवींद्र यादव
Hydroponics Nutrient Film Technology
Hydroponics Nutrient Film Technology

Hydroponics farming: पोषक तत्व फिल्म तकनीक एक हाइड्रोपोनिक तकनीक है, जिसमें पौधों को पानी के माध्यम से पौधों के विकास के लिए आवश्यक सभी घुलनशील पोषक तत्वों को एक नली के माध्यम से पौधों की जड़ों तक पहुंचाया जाता है, जिसे चैनल भी कहा जाता है.

कैसे काम करती है पोषक तत्व फिल्म तकनीक

पोषक तत्व फिल्म तकनीक हाइड्रोपोनिक खेती का एक हिस्सा है, इसमें पौधों को जरुरत पोषक तत्वों की पूर्ति के लिए एक चैनल के माध्यम से पानी की धारा प्रवाहित की जाती है, जो पौधे के विकास के लिए  तेजी से स्वस्थ पानी, पोषक तत्व और ऑक्सीजन प्रदान करता है.

इस प्रणाली में पौधों की जड़ें नीचे लटक जाती हैं और पोषक तत्वों से भरपूर पानी में डूबी रहती हैं.  इसका उपयोग आमतौर पर जड़ी-बूटियों, माइक्रोग्रीन्स और लेट्यूस जैसे छोटे और तेजी से बढ़ने वाले पौधों को उगाने के लिए किया जाता है. इस फिल्म तकनीक में पानी को एक पाइप के जरिए पास कराया जाता है. यह पानी पोषक तत्व के घोल से भरा होता है. जलाशय से पानी के प्रवाह के लिए एक पंप का उपयोग किया जाता है.

एनएफटी हाइड्रोपोनिक्स प्रणाली में उगाए जानें वाले पौधे

पोषक तत्व फिल्म तकनीक हाइड्रोपोनिक्स सिस्टम के माध्यम से उगाने के लिए ऐसे पौधों का चयन करें जो हल्के और तेजी से बढ़ने वाले हों. इन पौधों को उगाने में आसानी हो. अगर आप बड़े पौधे उगाते हैं तो इसके लिए ज्यादा सावधानियां बरतनी होंगी ताकि वह पानी में सही से टिक सकें. इस तकनीक के लिए गाजर, शलजम जैसे पौधों को उगाने में आसानी होती है, क्योंकि इनकी जड़ें पानी में होती हैं.

ये भी पढ़ें: Sapota Cultivation: चीकू में लगने वाले कीट और इसका रोकथाम

पोषक तत्व फिल्म तकनीक के गुण

पोषक तत्व फिल्म प्रणाली के माध्यम से पौधों को पोषक तत्व आसान माध्यम से मिल जाता है. इस माध्यम से उगाए गए पौधे एक समान पीएच स्तर के  होते हैं और इनमें सभी प्रकार के पोषक तत्व उचित मात्रा में होते हैं. पोषक तत्व फिल्म तकनीक हाइड्रोपोनिक्स प्रणाली पारंपरिक खेती की तुलना में बेहद आसान है, लेकिन यह महंगी होने की वजह से सभी के पास उपलब्ध नहीं हो पाती है.

English Summary: Hydroponics farming: Hydroponics Nutrient Film Technology Published on: 31 August 2023, 01:00 IST

Like this article?

Hey! I am रवींद्र यादव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News