1. Home
  2. बागवानी

घर पर हाइड्रोपोनिक की बागवानी का तरीका, जानें किन सब्जियों का करें उत्पादन

हाइड्रोपोनिक तरीके से खेती कर घर में भी विभिन्न प्रकार की सब्जियों को उगाया जा सकता है. जानें किस तरीके से इस खेती को अपनाया जा सकता है.

रवींद्र यादव
रवींद्र यादव
Hydroponic gardening
Hydroponic gardening

हाइड्रोपोनिक  खेती करने का एक आधुनिक वैज्ञानिक तरीका है. इस विधि में हम पौधों को बिना मिट्टी के उपयोग के माध्यम से उगाते हैं. इस हाइड्रोपोनिक तकनीक में पानी के माध्यम से ही हर प्रकार की सब्जियां उगाई जा सकती है.  इस बदलते तकनीक को देखते हुए लोग इसमें काफी ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको अपने घर में इस हाइड्रोपोनिक तकनीक से खेती करने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं.

घर में हाइड्रोपोनिक खेती का तरीका

खरीदारी

आज के समय में हम ऑनलाइन माध्यम से ही बाजार से चीजें मंगा सकते हैं. बाजार से आपको हाइड्रोपॉनिक्स से जुड़ी तरह-तरह की हाइड्रोपोनिक किट मिल जाती हैं. आप अपने बजट और जगह के हिसाब से खरीदारी कर बागवानी कर सकते हैं.

पौधों का चयन

घर पर हाइड्रोपोनिक गार्डनिंग के लिए हमें छोटे पौधों का ही चयन करना चाहिए. आप  पालक, केला, स्विस चार्ड, अरुगुला, तुलसी, धनिया, अजमोद, पुदीना, टमाटर, शिमला मिर्च, मटर, मिर्च और ककड़ी आदि सब्जियों का चयन कर सकते हैं.

हाइड्रोपोनिक आधारभूत संरचना

अपने घर के अनुसार आप हाइड्रोपोनिक के इनफ्रास्ट्रक्चर की तैयारी कर सकते हैं. डीप वॉटर कल्चर के माध्यम से खेती करना सबसे आसान और साधारण हाइड्रोपोनिक तरीका है. इसे आप घर के बगीचे में आसानी से बना सकते हैं और इसके रख रखाव में भी ज्यादा मेहनत की आवश्यकता नहीं होती है. इस तरीके के माध्यम से आप केले, चाय, तुलसी और धनिया की खेती कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: कम मेहनत में घरों पर आसानी से उगाई जाने वाली 5 सब्जियां, पढ़ें पूरी ख़बर

कंटेनर की तैयारी

आपको एक अच्छे और बड़े कंटेनर की आवश्यकता होगी. आप इस कंटेनर में पानी भरने के बाद इसमें पोषक तत्वों से भरे सोल्यूशन का भी भंडारण कर दें. आप बाजार से हाइड्रोपोनिक तरीके से उगाए जाने वाले पौधों के लिए पोषक तत्वों की खरीदारी कर सकते हैं.  पौधों के विकास के लिए 5 से  6.5 के बीच पीएच वाले पानी की जरुरत होती है. आप इसके लिए अपने पहचान के किसी कृषि विशेषज्ञ से संपर्क कर सकते हैं.

English Summary: Hydroponic gardening method at home, know which vegetables to produce Published on: 09 August 2023, 03:31 IST

Like this article?

Hey! I am रवींद्र यादव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News