1. Home
  2. बागवानी

छत या बालकनी में करें ग्रो बैग से खेती, कम लागत में मिलेगा अधिक मुनाफा, जानें पूरी विधि

Grow Bag Farming: ग्रो बैग तकनीक शहरी क्षेत्रों में सीमित स्थान पर खेती के लिए एक बेहतरीन समाधान है. इससे छत, बालकनी या आंगन में आसानी से एवोकाडो जैसे महंगे फल उगाए जा सकते हैं. कम लागत, कम मेहनत और अच्छी कमाई के लिए यह एक लाभदायक विकल्प है.

KJ Staff
KJ Staff
Grow Bag Farming
घर में करें ग्रो बैग से खेती (AI Image Generator)

आज के समय में शहरों में जगह की कमी के कारण खेती करना मुश्किल हो गया है. लेकिन अब एक नई तकनीक ने इस समस्या का हल निकाल लिया है – इसका नाम ग्रो बैग (Grow Bag) है. यह तरीका उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है जो घर की छत, बालकनी या आंगन जैसे छोटे स्थानों में खेती करना चाहते हैं. ग्रो बैग एक मजबूत बैग होता है जिसमें मिट्टी और खाद भरकर पौधे उगाए जाते हैं. इसकी खास बात यह है कि इसमें आप सब्जियों के साथ-साथ एवोकाडो जैसे महंगे और सेहतमंद फल भी उगा सकते हैं. एवोकाडो की बाजार में अच्छी कीमत मिलती है, जिससे यह खेती आमदनी का भी एक अच्छा साधन बन सकती है.

अगर आप भी सीमित जगह में खेती करने का तरीका ढूंढ रहे हैं, तो ग्रो बैग तकनीक आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है. आइए जानते हैं इस तकनीक की पूरी जानकारी.

ग्रो बैग क्या है?

ग्रो बैग एक तरह का थैला होता है, जो खासतौर पर पौधे उगाने के लिए बनाया जाता है. ये बैग आमतौर पर मजबूत कपड़े, जूट या मोटे प्लास्टिक से तैयार किए जाते हैं. इनकी सबसे खास बात ये है कि ये पौधों की जड़ों को खुलकर सांस लेने का मौका देते हैं. ग्रो बैग में पानी आसानी से निकल जाता है और हवा का प्रवाह बना रहता है. साथ ही, नमी भी संतुलित रहती है, जिससे पौधे तेजी से और स्वस्थ तरीके से बढ़ते हैं. इन्हें घर की छत, बालकनी या छोटे गार्डन में इस्तेमाल किया जा सकता है.

ग्रो बैग में खेती के फायदे

  • शहरों में सीमित स्थान में भी आसानी से खेती संभव है.
  • ज़मीन खरीदने या किराए पर लेने की जरूरत नहीं कम लागत में बड़ा मुनाफा कमा सकते हैं.
  • ग्रो बैग में पानी की खपत कम होती है और पौधों को नियमित देखरेख की आवश्यकता भी कम होती है.
  • साथ ही आप खुद तय करते हैं कि कौन-सी खाद और कीटनाशक का उपयोग हो.
  • वहीं बाजार में इन फलों की अच्छी कीमत मिलने के कारण कम जगह से भी अच्छी कमाई की जा सकती है.

ग्रो बैग में एवोकाडो कैसे उगाएं?

  • ग्रो बैग का चयन

एवोकाडो का पौधा धीरे-धीरे बड़ा होता है, इसलिए इसके लिए 30–50 लीटर का ग्रो बैग उपयुक्त रहेगा बैग मजबूत और ड्रेनेज होल्स से युक्त होना चाहिए.

  • मिट्टी और खाद

अच्छी उपज के लिए मिट्टी में 40% बागवानी मिट्टी, 30% गोबर की खाद या कम्पोस्ट, और 30% रेत मिलाएं ताकि पानी का निकास सही बना रहे.

  • बीज या पौधा

आप एवोकाडो के बीज से भी पौधा तैयार कर सकते हैं, लेकिन नर्सरी से तैयार ग्राफ्टेड पौधा लेना अधिक लाभकारी होता है क्योंकि इससे जल्दी फल लगते हैं.

  • धूप और पानी

एवोकाडो को प्रतिदिन 4–6 घंटे की धूप चाहिए. गर्मियों में हर रोज़ पानी दें और सर्दियों में आवश्यकता अनुसार ही पानी डालें.

  • सुरक्षा और देखभाल

नमी बनाए रखने के लिए गीली घास (mulch) का उपयोग करें और समय-समय पर जैविक कीटनाशकों से पौधे को सुरक्षित रखें.

ग्रो बैग में उगाए जाने वाले अन्य महंगे फल

  1. स्ट्रॉबेरी: कम जगह में उगने वाला फल जो बाजार में महंगे दाम में बिकता है.
  2. ब्लूबेरी: स्वास्थ्य के प्रति जागरूक लोगों में अत्यधिक लोकप्रिय.
  3. ड्रैगन फ्रूट: दिखने में सुंदर और पोषक तत्वों से भरपूर.
  4. फीग (अंजीर): मधुमेह रोगियों में खास पसंद.

कमाई का बेहतर अवसर

अगर आप ग्रो बैग में 5-10 एवोकाडो के पौधे लगाते हैं, तो सालभर में हज़ारों की आमदनी संभव है वहीं बाजारों में एवोकाडो 150 से 300 रुपये प्रति किलो तक बिकता है देखा जाएं तो ग्रो बैग खेती से किसानों को भी बड़ा फायदा हो सकता है.

लेखक: रवीना सिंह

English Summary: Grow Bag farming corner house grow profitable fruit in a Grow Bag benefits and process Published on: 22 May 2025, 02:42 IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News