भारत में गायों की कई तरह की बेहतरीन नस्लें पाई जाती है. देश में गायों की कुछ ऐसी भी नस्लें हैं, जो धीरे-धीरे विलुप्त होती जा रही है. गायों की विलुप्त नस्लों में पुंगनूर गाय है. यह गाय दुनिया की सबसे छोटी गायों में से एक हैं. गाय की यह बेहतरीन ब्रीड दक्षिण भारत में विकसित की गई है. बता दें कि इस गाय के विलुप्त होने पर आंध्र प्रदेश में बड़े पैमाने पर इसके संरक्षण पर काम किया जा रहा है, ताकि इसे विलुप्त होने से बचाया जा सके.
पुंगनूर गाय भारत के आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में ज्यादातर पाई जाती है. इस गाय की खासियत यह है कि यह सिर्फ पांच किलों चारे में ही हर दिन करीब तीन लीटर तक का दूध देने में सक्षम है. ऐसे में आइए दुनिया की सबसे छोटी गाय 'पुंगनूर गाय'/ Punganur Cow के बारे में विस्तार से जानते हैं-
छोटे कद के लिए मशहूर है पुंगनूर गाय
पुंगनूर गाय का कद एक दम कुत्ते के बराबर होता है, यानी की पुंगनूर गाय की हाइट लगभग ढाई फुट तक ही होती है. पशुपालकों के लिए इस गाय को पालना बहुत ही आसान है. क्योंकि यह अधिक मात्रा में चारे नहीं खाती है. यह एक दिन में पांच किलों तक चारा खाती है और एक दिन में तीन लीटर तक दूध देती है. पुंगनूर गाय की ब्रीड करीब 112 साल पुरानी मानी जाती है. यह गाय देश के लगभग सभी राज्यों में सरलता से पाली जा सकती है.
पुंगनूर गाय का दूध औषधीय गुणों से भरपूर
पुंगनूर गाय का दूध औषधीय गुणों से भरपूर है. दरअसल, इसके दूध में करीब 8 प्रतिशत तक फैट यानी की वसा की मात्रा पाई जाती है, जो कि मानव शरीर के लिए काफी फायदेमंद है. वहीं, अन्य गायों के दूध में 3 से 3.35 प्रतिशत वसा की मात्रा पाई जाती है.
पुंगनूर गाय की ऐसे करें पहचान
पुंगनूर गाय/ Punganur Cow का कद बेहद छोटा होता है. ऐसे में इस गाय का पीछे का हिस्सा नीचे की ओर थोड़ा झुका हुआ होता है. इसके अलावा इस गाय के सींग टेड़े-मेड़े और पीठ एकदम सपाट होती है. पुंगनूर गायों का ज्यादातर रंग सफेद ही होता है.
ये भी पढ़ें: Murrah या Jafarabadi? जानें किस नस्ल की भैंस किसानों के लिए है ज्यादा लाभकारी
बाजार में पुंगनूर गाय की कीमत
भारतीय बाजार में पुंगनूर गाय की कीमत/ Punganur Cow Price लगभग एक लाख रुपये से लेकर पांच लाख रुपये तक बताई जा रही है. पुंगनूर गाय जितनी छोटी होती है, उसे खरीदने के लिए उतना ही ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ता है.
Share your comments