1. Home
  2. पशुपालन

Cow Breeds: ये हैं दुनिया की 8 सबसे अनोखी गायें, जिनकी खासियत जानकर आप हो जाएंगे हैरान!

World Famous Cows: दुनिया भर में गायों की कई अनोखी नस्लें पाएं जाती है, जो न केवल अपनी विशेषताओं के लिए जानी जाती हैं, बल्कि ये अपनी खूबसूरती और उपयोगिता के कारण भी लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय हैं. इन गायों को देखकर आपको प्रकृति की अनोखी रचना का एहसास होगा. आइए ऐसी ही कुछ बेहतरीन गायों की नस्लें के बारे यहां विस्तार से जानते हैं...

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
Indian Cow
दुनिया की अनोखी गाय (Image Source: iStock)

Unique Cows Breeds:  दुनिया में कई तरह की अनोखी गायें (Unique Cows) पाई जाती हैं, जो अपनी खास बनावट रंग, सींगों (Horns) और अन्य विशेषताओं के कारण जानी जाती हैं. कुछ गायें इतनी दुर्लभ (Rare Cattle Breeds) होती हैं कि उन्हें देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. इन गायों की विशेषताएँ न केवल इन्हें अद्वितीय बनाती हैं, बल्कि कई मामलों में इनके सींग (Long Horns), शरीर की बनावट (Body Structure) और अनुकूलन क्षमता भी इन्हें खास बनाते हैं. कुछ गायें अपने विशाल सींगों के लिए मशहूर हैं, तो कुछ अपने घने बालों (Thick Fur) की वजह से पहचानी जाती हैं. वहीं, कुछ गायों की मांसपेशियां (Muscular Build) इतनी उभरी हुई होती हैं कि वे किसी बॉडी बिल्डर जैसी दिखती हैं.

आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में दुनिया की 8 सबसे अनोखी गायों (Top 8 Unique Cows) के बारे में बताएंगे, जो अपनी अनूठी विशेषताओं के कारण पूरी दुनिया में मशहूर (World Famous Cows) हैं. इन गायों की दुर्लभता (Rarity) और सुंदरता इन्हें खास बनाती है. आइए जानते हैं इन अद्भुत गायों के बारे में जानते हैं...

दुनिया की 8 सबसे अनोखी गाय/Top 8 Unique Cows

Top 8 Unique Cows
दुनिया की 8 सबसे अनोखी गाय/8 most unique cows in the world

1. अंकोले वातूसी (Ankole Watusi)

अंकोले वातूसी गाय अपने लंबे और मजबूत सींगों के लिए जानी जाती है. ये सींग 8 फीट तक लंबे हो सकते हैं. यह गाय अफ्रीका की शान मानी जाती है और इसके सींग न केवल रक्षा के काम आते हैं, बल्कि ये गाय के शरीर को ठंडा रखने में भी मदद करते हैं. अफ्रीका के गर्म इलाकों में यह विशेषता बहुत फायदेमंद साबित होती है. इन्हें "कैटल ऑफ किंग्स" भी कहा जाता है.

2. बेल्जियन ब्लू (Belgian Blue)

बेल्जियन ब्लू गाय को "सुपर काऊ" के नाम से भी जाना जाता है. इसकी मांसपेशियां इतनी बड़ी और मजबूत होती हैं कि यह देखने में एक बॉडीबिल्डर जैसी लगती है. यह विशेषता एक जेनेटिक म्यूटेशन (डबल मसलिंग) के कारण होती है. यह गाय यूरोप और अमेरिका में बहुत पॉपुलर है.

3. हाइलैंड काउ (Highland Cow)

हाइलैंड काउ स्कॉटलैंड की खूबसूरत वादियों में पाई जाती है. इनकी सबसे बड़ी खासियत इनका मोटा और घुंघराले बालों वाला कोट है, जो इन्हें ठंड से बचाता है. ये गायें देखने में बेहद आकर्षक और क्यूट लगती हैं. इनके कोट का रंग लाल, काला, सफेद या ग्रे हो सकता है.

4. मिनिएचर जेबू (Miniature Zebu)

मिनिएचर जेबू दुनिया की सबसे छोटी गायों में से एक है. यह मुख्य रूप से भारत और श्रीलंका में पाई जाती है. इनकी ऊंचाई केवल 3 से 3.5 फीट तक होती है. ये गायें न केवल क्यूट होती हैं, बल्कि गर्म और सूखे इलाकों में आसानी से जीवित रह सकती हैं. इन्हें दुनिया भर में पालतू जानवर के रूप में भी रखा जाता है.

5. ब्राह्मण गाय (Brahman Cow)

ब्राह्मण गाय भारत की पहचान मानी जाती है. इस गाय की खासियत इसकी बड़ी कूबड़ और ढीली त्वचा है. यह गाय उष्ण जलवायु के प्रति बहुत सहनशील होती है. यह गर्म, आर्द्र और कठिन परिस्थितियों में भी आसानी से जीवित रह सकती है. यही वजह है कि इसे अमेरिका, ब्राजील और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में भी पाला जाता है.

6. टेक्सास लॉन्गहॉर्न (Texas Longhorn)

टेक्सास लॉन्गहॉर्न गाय अपने लंबे और घुमावदार सींगों के लिए जानी जाती है. इनके सींग 6 से 8 फीट तक लंबे हो सकते हैं. ये गायें अमेरिका के टेक्सास इलाके की शान मानी जाती हैं. इनके सींग न केवल खतरनाक शिकारियों से बचाते हैं, बल्कि इनकी सुंदरता और अनोखे लुक के कारण ये टेक्सास की सांस्कृतिक पहचान भी बन चुकी हैं.

7. पांडा काउ (Panda Cow)

पांडा काउ दुनिया की सबसे दुर्लभ गायों में से एक है. इसका नाम इसके काले और सफेद रंग के पैटर्न की वजह से पड़ा है, जो बिल्कुल पांडा जैसा दिखता है. पूरी दुनिया में केवल कुछ ही पांडा गायें मौजूद हैं. इनकी क्यूटनेस की वजह से लोग इन्हें बहुत पसंद करते हैं और इन्हें अक्सर पालतू जानवर के रूप में रखा जाता है.

8. होल्स्टीन फ्रिसियन (Holstein Friesian)

होल्स्टीन फ्रिसियन दुनिया की सबसे फेमस गायों में से एक है. यह अपने काले और सफेद धब्बों वाली सुंदर त्वचा और जबरदस्त दूध उत्पादन के लिए जानी जाती है. इस नस्ल की गायें किसी भी अन्य नस्ल की तुलना में अधिक दूध देती हैं. यही वजह है कि यह गाय यूरोप, अमेरिका और भारत में बेहद पॉपुलर है.

English Summary: world most unique cows breeds Published on: 06 February 2025, 11:52 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News