1. Home
  2. पशुपालन

Dairy Farming: साइलेज चारे से पशुओं के दूध की क्षमता में होगी बढ़ोतरी, इस मात्रा में खिलाएं

गाय-भैंस के दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए आप साइलेज चारे (Silage Fodder) को एक बार जरूर खिलाएं. लेकिन इसके लिए आपको नीचे लेख में दी गई जानकारियों का ध्यान रखना होगा.

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
Silage fodder will increase the milk capacity of animals
Silage fodder will increase the milk capacity of animals

Animal fodder: पशुओं से हर दिन अच्छी मात्रा में दूध पाने के लिए उन्हें सही तरह से चारा खिलाना बेहद जरूरी होता है. इसके लिए किसान भाई बाजार में कई तरह के उत्पादों को खरीदकर लाते हैं और अपने पशुओं को खिलाते हैं.

देखा जाए तो इस काम के लिए उन्हें अधिक धन खर्च करना होता है. इतना कुछ करने के बाद किसानों को पशुओं से अधिक मात्रा में दूध का उत्पादन (Milk Production) नहीं मिल पाता है. अगर आप भी अपने पशुओं के कम दूध देने से परेशान हो गए हैं, तो घबराएं नहीं आज हम आपके लिए ऐसा चारा लेकर आए हैं, जिसे सही मात्रा में खिलाने से पशुओं की दूध देने की क्षमता हर दिन बढ़ेगी. दरअसल, जिस चारे की हम बात कर रहे हैं, वह साइलेज चारा है.

जानकारी के लिए बता दें कि यह चारा पशुओं के अंदर पोषक तत्वों की कमी को दूर और साथ ही दूध देने की क्षमता को अधिक करता है.

किस पशुओं को कितना खिलाना चाहिए चारा

अब आप सोच रहे होंगे कि क्या पशुओं को यह साइलेज चारा (Silage Fodder) भरपूर मात्रा में खिलाएंगे तो अच्छा उत्पादन मिलेगा. तो आपको बता दें कि ऐसा करना सही नहीं है. इससे आपके पशुओं की सेहत पर गलत असर पड़ सकता है. इसलिए ध्यान रहे कि जिस भी दुधारू पशु का औसतन वजन 550 किलोग्राम तक हो तो उस पशु को साइलेज चारा सिर्फ 25 किलोग्राम की मात्रा तक ही खिलाना चाहिए.

वैसे तो यह चारा हर एक तरह के पशुओं को खिलाया जा सकता है. लेकिन छोटे व कमजोर पशुओं के इस चारे के एक भाग में सूखा चारा मिलाकर देना चाहिए.

साइलेज चारे में पोषण की मात्रा

मिली जानकारी के मुताबिक, साइलेज चारे में 85 से लेकर 90 प्रतिशत तक हरे चारे के पोषक तत्व मौजूद होते है. इसके अलावा इसमें कई तरह के पोषण पाएं जाते हैं, जो पशुओं के लिए लाभदायक होते हैं.

साइलेज बनाने के लिए इन चीजों का करें इस्तेमाल

अगर आप अपने घर में इस चारे को बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको दाने वाली फसलें जैसे- मक्का, ज्वार, जौ, बाजरा आदि की जरूरत पड़ेगी. इसमें पशुओं के स्वास्थ्य के लिए कार्बोहाइड्रेट अच्छी मात्रा में होते हैं. इसे बनाने के लिए आपको साफ स्थान का चयन करना होगा और साथ साइलेज बनाने के लिए गड्ढे ऊंचे स्थान पर बनाएं. ताकि बारिश का पानी अच्छी तरह से निकल सके.

गाय-भैंस कितना देगी दूध

अगर आप नियमित मात्रा में अपने पशु को साइलेज चारे का सेवन करने के लिए देते हैं, तो आप अपने पशु यानी की गाय-भैंस से हर दिन बाल्टी भरकर दूध की मात्रा प्राप्त कर सकते हैं या फिर इससे भी कहीं अधिक दूध प्राप्त किया जा सकता है.

English Summary: Silage fodder will increase the milk capacity of animals Published on: 02 September 2023, 12:33 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News